हादसा । 3 मंजिला मकान की छत काटी, मलबा हटाया, तब फंसे लोगों के पास पहुंचे, 2 की मौत । Dewas।

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देवास के स्टेशन रोड स्थित नई आबादी में मंगलवार शाम ढहे तीन मंजिला मकान के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रात डेढ़ बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 9 लोगों को देवास जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि 55 वर्षीय बसकर बी पत्नी अजीज खान और आफिया को इंदौर रैफर कर दिया गया। वहीं, मलबे में दबी सिमरन (23 साल) पिता फिरोज खान, रिहान (16 साल) पिता सोनू और सालभर के आहिल पिता आदिल को निकालने के लिए एनडीआरएफ, नगर निगम, पुलिस और पुलिस टीम को मशक्कत करना पड़ी। इन्हें देर रात कांक्रीट कटर, जेसीबी और क्रेनों की मदद से मलबे के नीचे से निकाला गया।

इनमें से सिमरन और आहिल काे बचाया नहीं जा सका। निगम कमिश्नर ने एहतियात बरती, डीएसपी उतरे मलबे के बीच रात में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने मोर्चा संभाला। कैमरे डालकर तीनों कहां दबे थे, जानकारी ली और बचाव कार्य शुरू किया। इसके पहले नगर निगम कमिश्नर विशालसिंह चौहान और ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा ने रेस्क्यू की कमान संभाल रखी थी। अंदर फंसे तीनाें लाेगाें की सलामती के लिए कमिश्नर ने एहतियात पूरी बरती। मशीनाें से केवल सहारा देने का काम किया। कांक्रीट का एक-एक हिस्सा कटर और क्रेन की सहायता से सावधानी से काटा। डीएसपी शर्मा जगह मिलने पर मलबे के नीचे उतर गए। पुलिस की कमान उन्हाेंने संभाली। कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला, एसपी डाॅ. शिवदयाल सिंह ने भी पहुंचकर टीम काे जरूरी निर्देश दिए। तीन क्रेन, पांच जेसीबी, होम गार्ड की टीम के साथ रेस्क्यू चलाया। इन लाेगाें काे सुरक्षित निकाला मकान के मलबे से बस्कर बी (55) पति अजीज शेख, आफिया (8) पिता इरशाद उर्फ माेनू शेख, अक्शा (16) पिता जाकिर शेख, अंजुम (40) पति जाकिर शेख, अल्फेज (16) ईरशाद शेख, अलीशा (14) पिता जाकिर शेख, शिरिन (24) पति शहनावज, शबाना (40) पति फिराेज शेख, शिनम (15) पिता रशीद शेख और 16 साल के रेहान काे जिंदा निकाला गया। बस्कर बी और आफिया काे इंदाैर रैफर किया गया। बाकी का इलाज देवास जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
15 Comments