Hardik Pandya नेट प्रैक्टिस करते हुए आए नजर, शेयर की धांसू तस्वीर | Cricket |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

आईपीएल शुरू होने की उलती गिनती शुरू हो गई है। जहां सभी टीमों की फ्रैंचाइजी दुबई के लिए रवाना हो रही है। ऐसे में आईपीएल के 4 खिताब अपने नाम कर चुके मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर एक धांसू तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। दरअसल, पांड्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अभ्यास करते वक्त की फोटो शेयर करते हुए लिखा- Let’s get this show on the road… बता दें, पांड्या ने अपने प्रैक्टिस करते वक्त की फोटो साझी की है। जहां वह 3 महीने के ज्यादा समय बाद क्रिकेट के ग्राउंट में उतकर तैयारी शुरू कर दी है।

वही पांड्या नेट्स में बैटिंग शाॅट की प्रैक्टिस भी करते दिखाई दिए है। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए है। बता दें, इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि हार्दिक के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक 11 टेस्ट मैचों की 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने 54 मैचों की 38 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 29.9 की औसत से 957 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। टी20 की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 40 मैचों की 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
116 Comments