Haseen Dilruba Movie Review – तापसी पन्नू का खुलासा- मेरे साथ इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News Indore. तापसी पन्नू  के फैंस बेसब्री से अपनी चहेती एक्ट्रेस की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’  का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में तापसी के अलावा हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द बुनी गई है. ट्रेलर देखने के बाद, दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. ट्रेलर में तापसी के इंटीमेट सीन्स की झलक नजर आ रही है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.

तापसी पन्नू ने फिल्म में इंटीमेट सीन को लेकर अनोखा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इंटीमेट सीन से पहले विक्रांत और हर्षवर्धन काफी डरे-सहमे हुए थे. तापसी कहती हैं, ‘वे जरूर सोच-सोचकर घबरा रहे होंगे कि जाने क्या करेगी हमारे साथ…’ एक्ट्रेस को लगा था कि विक्रांत और हर्षवर्धन शूटिंग के समय बहुत सहमे हुए थे. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपनी इमेज को लेकर चिंतित नजर आईं. वे कहती हैं, ‘पता नहीं दोनों के मन में मुझे लेकर किस तरह की इमेज बनी हुई है. मैंने डायरेक्टर से इनकी शिकायत भी की थी.’

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

तापसी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिल्मों में इंटीमेट सीन्स की जानकारी अपने पार्टनर को देती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अपने साथी को यह सब नहीं बताती. मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हूं.’ जबकि विक्रांत मैसी का अनुभव एक्ट्रेस से अलग है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टनर उनकी फिल्मों की स्क्रिप्ट देखती हैं, ताकि उन्हें फिल्म में ऐसे सीन्स के बारे में जानकारी मिल सके. वहीं, इंटीमेट सीन्स को लेकर हर्षवर्धन का अनुभव सहज रहा है. उन्हें ज्यादातर ऐसी स्क्रिप्ट्स मिली हैं, जिनमें इंटीमेट सीन्स की भरमार रही है. तापसी की यह फिल्म इस हफ्ते 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके अलावा, वे फिल्म ‘लक्ष्मी रॉकेट’, ‘दोबारा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ में नजर आएंगी.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।