सात अप्रैल को आयोजित होगा बौद्धिक दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बौद्धिक दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं यूनिक आई.डी. कार्ड बनाने के लिए वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती सुचिता तिर्की बेक ने बताया कि दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक मध्य प्रदेश के सहयोग से स्थानीय अभय प्रशाल में उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में बौद्धिक दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिसके तहत आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में इन्दौर जिले में बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्थाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायत, सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारी / कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
बैठक में स्पेशल ओलंपिक के इन्दौर शिविर के समन्वयक विक्रम पुरोहित, हिमांशु अत्रेवाल तथा टेक्निकल टीम के आदित्य तिवारी उपस्थित रहे।
टीम द्वारा बताया गया दीपांकर बनर्जी जो कि स्पेशल ओलंपिक इंडिया के मध्य प्रदेश के प्रभारी है, उनके द्वारा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का स्पेशल ओलंपिक संपन्न करवाया जाता है जिसमें स्पेशल बच्चों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाकर अपनी प्रतिभा का हुनर बताया जाता है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।