फेसबुक, वेबसाइट, सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों मरीजों को मदद दे रहे ,संस्कारधानी जबलपुर के कोरोनॉ योद्धा, जानें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

पूरा देश जहां कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और देश में हर रोज 4 लाख से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं, हजारों लोगों की मौत हो रही है । देश के छोटे बड़े गांव से लेकर बड़े शहरों तक त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है । ऐसे में संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना वारियर्स अजीत सिंह पवार ने बताया कि, व्हाट्सएप पे सहायता मेसेज से एक दूसरे की सहायता करने से शुरू हुआ हमारा सफर आज मेरे प्यारे शहर जबलपुर में आज एक बड़े स्वरूप में कोरोना वॉरियर्स जबलपुर के नाम से आम जन की मदद में दिन रात लगा हुआ है।
यह फेसबुक पेज आज अपने वॉरियर्स के प्रोफेशनल कार्यशैली से मरीजों और उनके परिवार का साथी बन गया है। हमारे वॉरियर्स, इन परिवारों के हर कदम पे साथ होते है। वारियर्स का पहले फोन से ही परिवार की हिम्मत बढ़ जाती है की कोई तो है जो हमारे साथ है।
ये वॉरियर्स स्टूडेंट, स्टार्ट अप फाउंडर्स, बिजनेसमैन, डॉक्टर, लॉयर्स, टैक एक्सपर्ट्स, जर्नलिस्ट, समाज सेवी है जिनको हमने कभी नहीं जोड़ा, वो स्वयं की प्रेरणा और सेवा भाव से जुड़ते गए । आज हम १२ से १८ घंटे ऑनलाइन होते है ताकि, जो हो सके सहायता कर पाए।
यह एक युद्ध है और हम ऐसे किसी तुच्छ से वायरस को हमे हराने नहीं दे सकते। हम वॉरियर्स हैं और हम लड़ेंगे जब तक जीत ना जाए लड़ते ही रहेंगे ।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

हमने टेक्नोलॉजी की भी सहायता ली और हमारे टेक वॉरियर्स द्वारा एक दिन में वेबसाइट भी लाइव कर दी गई जहां हमारे वॉरियर्स द्वारा हैंडल हो रहे सारे केसेस की जानकारी होती है। ये हमे बेहतर तरीके से काम करने और आम जन को जानकारी देते रहने का प्रयास है। फेसबुक पेज पे जितने भी मरीज़ की जानकारी पोस्ट होती है हमारी डाटा टीम उसको डेटाबेस में रिकॉर्ड करती है और वॉरियर्स एक एक केस को पर्सनली ले के प्रशासनिक गाइडलाइंस के अनुसार मदद मुहैया कराने की पूरी कोशिश करते है।
हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे वॉरियर्स द्वारा अथक मेहनत से वेरिफाई की गई जानकारी है और उससे भी अधिक मरीज़ और उनके परिवार से भावनात्मक जुड़ाव है। हम अनवरीफाइड जानकारी बिना जांचे हर जगह पोस्ट नहीं करते रहते और सीधे पीड़ित परिवार से बात कर, वास्तविक मदद करने में विश्वास करते है। इस आपदा में कई बार हमारी हिम्मत टूटने लगती है और हताशा घेरने लगती है पर जब कोई स्वस्थ हो जाता है और उनके परिजनों की आवाज़ में जो खुशी होती है वो वापस से एक नई ऊर्जा भर देती है।
ग्रुप में वर्तमान में 750+ एक्टिव मेंबर्स है जो स्वयं इस पुण्य कार्य से जुडे़ और सभी का उद्देश्य मानव सेवा है। सभी वॉरियर्स को कोटि कोटि प्रणाम। इन वॉरियर्स को मदद करने के लिए हमारी एक रिसोर्स टीम है जो इनको केसेस में हर तरह की सहायता प्रदान करती है।
हमारा मंत्र है –
Connect . Communicate . Conquer
हेल्पलाइन नंबर : 9039044121, 9424374306
वॉरियर्स – अजीत सिंह पवार, अंजली चौहान,निवेदिता तिवारी, ईशान सिंह पवार, साकेत खन्ना, आकाश नेमा, सुयश अग्रवाल, अंशुल मोटवानी, अभिलाष सिंह, शुभम् मराठा ।
रिसोर्स टीम :- अमित द्विवेदी, शुभम् शुक्ला, गजल राय, डॉ सत्येन्द्र सोनी, डॉ सलिक जमाल, राहुल तिवारी,सुप्रीत तारे,हृदेश रॉय

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।