अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखे में विस्फोट, मकान की छत उड़ी, तीन लोगों की मौत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

कोरोना संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश के हरदा में एक ओर शादी समारोह पर रोक लगी हुई है, वहीं दूसरी और हरदा में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे ही अवैध निर्माण के दौरान हरदा के मगरधा रोड पर सोमवार को धमाका हो गया. धमाका इतना भयंकर था कि मकान की छत उड़ गई और पूरे मकान में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में एक युवती सहित दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान विमलाबाई (60), शांताबाई (80) और पप्पी बेलदार (16) के रूप में की गई है. ये सभी लोग बिना अनुमति पटाखों का निर्माण कर रहे थे. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियो ने मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया. एडीएम ने कहा की पूछताछ में पता चला है कि मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

हरदा के मगरधा रोड पर जहां हादसा हुआ है, वहां से सिविल लाइन थाने की दूरी महज 300 मीटर है. थाने के इतने करीब में अवैध पटाखे बनना काम चलता रहा और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी. हरदा जिले में पिछले वर्ष भी सिराली थाना क्षेत्र में पटाखों का निर्माण किया जा रहा था. पिछले साल हुए हादसे में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. हरदा जिले में अब तक इस तरह की घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

पैसे के चक्कर में गंवा रहे जान
जिले में दो पटाखा व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर पटाखों का निर्माण करवाया जाता है. ये व्यापारी आसपास के गांवों में ग्रामीणों तो रुपयों का लालच देकर पटाखे बनवाते हैं. हादसे के बाद कार्रवाई इन व्यपारियों पर न होकर ग्रामीणों पर की जाती है.

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।