Sports News. श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता का असर क्रिकेट पर भी हो रहा है. हालांकि, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच जारी है, लेकिन एशिया कप पर संकट के बादल छाए हुए हैं. एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना है.
इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डे सिल्वा ने एशिया कप के आयोजन पर बड़ा बयान दिया है. मोहन डे सिल्वा ने कहा कि देश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते एशिया कप का आयोजन यूएई में हो सकता है.
यूएई में हो सकता है एशिया कप का आयोजन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डे सिल्वा ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को एशिया कप 2022 की मेजबानी दी थी, लेकिन देश में ताजा हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है.
गौरतलब है कि श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस प्रायद्वीपय देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसके अलावा ईंधन सहित मूलभूत चीजों की कमी होने की वजह से लोगों में भारी गुस्सा है. साथ ही लगातार प्रदर्शन का दौरा जारी है.
‘एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो’
बहरहाल, मौजूदा के हालात के मद्देनजर श्रीलंका में एशिया कप आयोजन पर संशय बरकरार है. इस बात की संभावना बेहद कम है कि एशिया कप के आयोजन तक हालात बदलेंगे. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आयोजन 26 अगस्त से 11 सितंबर के बीच प्रस्तावित है.
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव हो, इसकी उम्मीदें बहुत कम हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह चाहता है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो इस देश के लिए एक बहुत बड़ा क्रिकेट और वित्तीय नुकसान होगा.