श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता का असर क्रिकेट पर : अब यूएई में हो सकता है एशिया कप का आयोजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Sports News. श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता का असर क्रिकेट पर भी हो रहा है. हालांकि, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच जारी है, लेकिन एशिया कप पर संकट के बादल छाए हुए हैं. एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना है.

इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डे सिल्वा ने एशिया कप के आयोजन पर बड़ा बयान दिया है. मोहन डे सिल्वा ने कहा कि देश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते एशिया कप का आयोजन यूएई में हो सकता है.

यूएई में हो सकता है एशिया कप का आयोजन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डे सिल्वा ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को एशिया कप 2022 की मेजबानी दी थी, लेकिन देश में ताजा हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है.

गौरतलब है कि श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस प्रायद्वीपय देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसके अलावा ईंधन सहित मूलभूत चीजों की कमी होने की वजह से लोगों में भारी गुस्सा है. साथ ही लगातार प्रदर्शन का दौरा जारी है.

‘एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो’
बहरहाल, मौजूदा के हालात के मद्देनजर श्रीलंका में एशिया कप आयोजन पर संशय बरकरार है. इस बात की संभावना बेहद कम है कि एशिया कप के आयोजन तक हालात बदलेंगे. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आयोजन 26 अगस्त से 11 सितंबर के बीच प्रस्तावित है.

वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव हो, इसकी उम्मीदें बहुत कम हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह चाहता है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो इस देश के लिए एक बहुत बड़ा क्रिकेट और वित्तीय नुकसान होगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।