दुखद हादसे में सड़क से गेहूं समेट रहे किसानों को आयशर ने रौंदा, बाप-बेटे सहित चार की मौत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बड़ा हादसा, पुलिस ने आयशर चालक को गिरफ्तार किया, एक परिवार में सिर्फ बहू और बेटा बचे

Indore News. अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर धार जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। धार में सोमवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। भेरूचौकी गांव में उंडेली फाटा पर सड़क पर गेहूं समेट रहे किसानों और मजदूरों को तेज रफ्तार आयशर ने कुचल दिया। सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शवों को अस्पताल ले गई, आयशर चालक को पकड़ लिया है।

धार निवासी मुन्ना लाल लौधा (47) के परिवार की खेती रालामंडल में है। लौधा वहां से गेहूं निकालने के बाद रात में ही ट्रैक्टर से उपज लेकर मुन्नालाल राजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिर रहे हैं। इसके बाद मुन्नालाल ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा किया और अपने बेटे नवदीप को फोन कर बताया। नवदीप कुछ मजदूरों को लेकर पहुंचा और सभी सड़क से गेहूं समेटने लगे। इसी समय एक तेज रफ्तार आयशर ने मुन्नालाल लौधा, नवदीप चौहान (29), लवकुश (28) और अर्जुन सिंह (26) को अपनी चपेट में ले लिया।

तगारी लेने गया तो मैं बच गया

सभी के साथ संदीप पिता बजेसिंह लौधा भी गेहूं बीन रहा था। उसने पुलिस को बताया कि गेहूं ट्रॉली से बाहर गिर गए थे। कुछ दूरी पर ही एक पंचर की दुकान है। तगारी नहीं थी तो मैं वहां गेहूं भरने के लिए तगारी लेने गया था। मुन्नालाल अपने बेटे के साथ गेहूं भरने की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार आयशर आई और उसने सभी को कुचल दिया। मैं भी घटनास्थल पर होता तो हादसे का शिकार हो जाता।

बस बहू और ढाई साल का बेटा बचे
मुन्नालाल लौधा नौगांव थाना अंतर्गत डाबरी में रहते थे और उनकी किराना दुकान भी है। बेटा नवदीप लौधा डीजे की गाड़ी चलाता था। अब परिवार में नवदीप की पत्नी मोनिका सहित ढाई साल का बेटा आरुष ही बचा है। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।