पुणे में ट्रैन मैनेजर (मालगाड़ी गार्ड) की सतर्कता ने युवक को ट्रेन से कटकर आत्महत्या से बचाया

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

पुणे शहर। दिनाँक 10/09/25 की रात गुड्स ट्रेन MILK/KBC शिवाजी नगर स्टेशन पर 23:10 से खड़ी थी। इसी दौरान 20-22 वर्षीय युवक कर्वेनगर से भागकर पटरी पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ब्रेक यान के नीचे जाकर लेट गया था। गाड़ी को लाइन क्लियर मिलने ही वाला था अतः सुनील ब्रेकवान में बाहर खड़ा था, अचानक ट्रेन मैनेजर सुनील को कुछ संशय हुआ तथा उतरकर गार्ड के डिब्बे जिसे ब्रेकवान भी कहते है, के नीचे उतरकर आसपास तथा नीचे झांका तो युवक वंही लेटा हुआ था। सुनिल ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को तुरंत बाहर निकाल लिया। थोड़ी सी सूझबूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। बाद में युवक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए।

रेलवे ने हाल के वर्षों में अधिकांश मालगाड़ियों को बिना ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के चलाने का चलन बना लिया है। संयोग से यह मालगाड़ी बिना गार्ड के नहीं थी, इस कारण युवक की जान बच सकी। यह घटना स्पष्ट संदेश देती है कि ट्रेन मैनेजर की मौजूदगी कितनी आवश्यक और अपरिहार्य है। यदि वह मौजूद न होते तो यह हादसा टल पाना असंभव था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।