माता बगलामुखी के दरबार में,अस्थाई कर्मचारी द्वारा अभद्रता किए जाने पर कर्मकांडी पंडितों द्वारा किया गया हवन अनुष्ठान बंद

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अधिकारियों द्वारा कर्मचारी को हटाने के आश्वासन के बाद हुआ प्रारम्भ

नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पर रविवार सुबह मंदिर प्रबन्ध समिति के एक अस्थायी कर्मचारी द्वारा कर्मकांडी पंडितों से अभद्रता किये जाने से नाराज पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान व पूजन कार्य बंद कर धरना प्रारम्भ कर दिया गया। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार व अन्य जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे। जिनके द्वारा संबंधित कर्मचारी को हटा देने के आश्वासन के बाद पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान कार्य प्रारंभ किया गया।

रविवार को प्रातः माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति के एक कर्मचारी गोविंद गोस्वामी द्वारा  कर्मकांडी पंडितों से अभद्रता किए जाने के बाद सिद्ध पीठ पर कर्मकांड व अन्य धार्मिक कार्यों को संपादित करवाने वाले सभी पंडित इकट्ठा हो गए और सभी धार्मिक कार्य बंद कर मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए।

जानकारी प्राप्त होते ही एसडीएम सोहन कनास, तहसीलदार पारस वैश्य, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी मौके पर पहुंचे जहां उनके द्वारा नाराज पंडितों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पंडितों द्वारा संबंधित कर्मचारी पर कई संगीन आरोप लगाने के साथ ही आये दिन पंडितों से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज व देख लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।

 

अधिकारियों की समझाइश के बाद कर्मकांडी पंडितों द्वारा एक ज्ञापन समिति अध्यक्ष के नाम तहसीलदार को सौपा गया। ज्ञापन सौपे जाने के बाद अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मचारी को हटाने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर पंडित धार्मिक कार्य प्रारंभ करने पर राजी हुवे।

गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर परिसर में सैकड़ो हवन अनुष्ठान हो रहे है ऐसे में कर्मकांडी पंडितों के द्वारा हवन अनुष्ठान नही करने से लगभग एक घंटे में कई भक्त जो हवन अनुष्ठान करवाने के लिए आये थे परेशान होते रहे।

सूत्रों के मुताबिक शासन द्वारा उक्त कर्मचारी पर आज तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है इसमें स्थानीय नेताओं के दबाव की बात भी सामने आ रही है.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।