ICC WTC Final में सर्दी से कांपने लगे विराट कोहली, पास खड़े रोहित शर्मा ने बनाया मजाक, रिएक्शन देखकर आ जाएगी हंसी!

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथहैंपटन शहर में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 (ICC World Test Championship Final 2021) में टक्कर चल रही है. वैसे तो इस समय इंग्लैंड में गर्मियां हैं लेकिन वहां का गर्मी का मौसम भी भारत की तुलना में काफी ज्यादा ठंडा रहता है. 22 जून को वहां का तापमान 15 डिग्री के आसपास था यानी काफी सर्दी. इस सर्दी ने भारत के खिलाड़ियों को भी परेशान किया. इससे बचने के लिए खिलाड़ियों ने स्वेटर पहन रखी थी. लेकिन हाथ फिर भी ठंडे हो रहे थे. ऐसे में गेंद फेंकने के बाद खिलाड़ी हर बार हाथों को जेब में डाल रहे थे. हालांकि फिर भी राहत नहीं मिल रही थी.

इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया हैं. इसमें कोहली सर्दी के चलते कांपते हुए दिखाई देते हैं और उन्हें देखकर रोहित शर्मा मजेदार रिएक्शन देते हैं. रोहित का रिएक्शन काफी फनी होता है. दरअसल यह वीडियो फाइनल के पांचवें दिन का खेल शुरू होने के बाद का है. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों स्लिप में फील्डिंग कर रहे होते हैं. इस दौरान कोहली शायद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हैं.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

फिर वे सर्दी के चलते अपने हाथों को रगड़ते हैं और बॉडी को गरम करने के लिए हल्की उछल कूद करते हैं. पास में ही खड़े रोहित शर्मा पहले तो कोहली को देखते रहते हैं. फिर हाथ से इशारा करते हुए मजेदार रिएक्शन देते हैं मानो वे कह रहे होते हैं कि यह क्या आदमी है. हालांकि कोहली का ध्यान उनकी तरफ नहीं जाता है.

कैचिंग पर नहीं पड़ने दिया सर्दी का असर

हालांकि इस सर्दी का असर भारतीय टीम की फील्डिंग पर नहीं पड़ा. पांचवें दिन के खेल के पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट चटकाए. इस दौरान दो बढ़िया कैच भारतीय फील्डर्स ने लपके. इसमें पहले शुभमन गिल ने मिड ऑफ पर बेहतरीन डाइव लगाकर रॉस टेलर को रवाना किया. वहीं रोहित शर्मा ने स्लिप में डाइव लगाकर हेनरी निकोल्स को ड्रेसिंग रूम भेजा. ये दोनों विकेट मोहम्मद शमी की गेंदों पर आए. इसके अलावा भी भारतीय टीम ने बढ़िया फील्डिंग की और आसानी से रन नहीं जाने दिए.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।