‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में, ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और… टाइगर अभी जिंदा है और शिकार पर निकला है – सीएम श‍िवराज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेन्द्र हार्डिया ने लोगों की समस्या की गहराई से मुझे अवगत करवाया। जैसे ही मुझे समझ में आया।। अंतरमन से आवाज आई शिवराज काहे के लिए चुप हो। आज मैं कह रहा हूं। मेरी सरकार का लक्ष्य है। आम जनता को न्याय दिलवाना। आपकी मुस्कान ही मेरा उपहार है। आपका आनंद चाहिए । मैं आपका सेवक हूं।  मैं कहता था टाइगर अभी जिंदा है। हां टाइगर जिंदा है और टाइगर शिकार पर निकला है। शिकार हो रहा है भू माफियाओं का, चिटफंड के दलालों का,नशे के कारोबारियों का, मां- बेटी- बहन की जिंदगी को बदतर बनाने वालों का। कल ही विधान सभा में धर्मांतरण के खिलाफ कानून पारित कर दिया है।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि यह मैं हूं,यह मेरी सरकार हैं,यह मेरी प्रशासनिक टीम हैं और आप देखो भूमाफिया भाग रहा है। मैं,आपकी सेवा के लिए आया हूं। राजधर्म का पालन कर रहा हूं। मैं फिर कह रहा हूं कि अच्छे लोगों के लिए फूल सा कोमल और दुष्टों के लिए व्रज सा कठोर हूं। मैंने अधिकारियों को स्पष्ट कह रखा है। मैं मुख्यमंत्री हूं, तबाह कर दो माफिया को, किसी को नहीं छोड़ना है। अगर जरूरत पड़े तो आउट ऑफ द वे जाकर भी मदद करो। मैं कहता था जमीन में 10 फीट गाड़ दूंगा। गाड़ने का मतलब खड्डा खोदना नहीं होता है। आज देखो माफिया भाग रहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

मंच से लिए भूमाफिया के नाम

मुख्यमंत्री ने अधिकारियोंं से कहा वे इसी तरह से कार्रवाई करते रहे। लोगों को कब्जे दिलवाओ, मकान बनवाओ,भूमाफिया भाग रहे,पनाह मांग रहे, पैसे बांटते फिर रहे है। हमें कानूनी लड़ाई भी मिलकर लड़ना है, क्योंकि इन माफियाओं के सारे दांव हम जानते है। यह सत्ता के दलाल है। कोई अब्बूू, बब्बू, छब्बू, बॉबी नहीं, अब बचेंगे नहीं। इन लोगों ने ड्रायवर,माली,झाडू पोछा करने वालों को अध्यक्ष बना दिया। वहीं जो अफसर इसमें दोषी है, वे भी नहीं बचेंगे।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
21 Comments