केश शिल्पियों के सम्मेलन का शुभारंभ, सीएम बोले- समाज के बच्चों की मेडिकल-इंजीनियरिंग की फीस हम भरेंगे

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित केश शिल्पियों के सम्मेलन का शुभारंभ संत सेन जी महाराज जी के चरणों में नमन और कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। सीहोर के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में हितग्राहियों को किट एवं चेक वितरित किए गए। सम्मेलन में दिव्यांग मुकेश सराठे को ट्रायसिकल और शंकरलाल सेन एवं लक्ष्मीनारायण सराठे को बैसाखी भेंट की।

सीएम शिवराज ने कहा कि संत सेन जी महाराज अद्भुत संत थे। भगवान की भक्ति में लीन, सब में ईश्वर को देखने वाले, सत्य और अंहिसा के पुजारी थे। संत सेन जी महाराज ने मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में जन्म लिया था। उनकी स्मृति में भव्य स्मारक के निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि आवंटित की है।

सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि जो गरीब भाई-बहन पीछे छूट गए हैं उन्हें भी साथ लाया जाए। अगर सेन समाज के बच्चों का मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होता है तो जितनी भी फीस होगी मैं भरवाऊंगा, उसकी चिंता आप मत करना। सेन परंपरागत व्यवसाय को ठीक करने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपये बिना ब्याज के लिया जा सकता है। मुद्रा बैंक योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से भी लाभ मिल सकता है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपये तक बैंक लोन देंगे और लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी और ब्याज पर सब्सिडी भी। मेहनत करके स्वाभिमान के साथ आप जीवन यापन करें। आपके काम-धंधे को बढ़ाने और बेटे-बेटियों को पढ़ाने एवं इलाज की व्यवस्था का समुचित इंतजाम हमने किया है। सरकार आपके और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।