India vs England 2nd ODI Controversy erupted as third Umpire gave not Out ben Stokes for Run out call: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज करते हुए जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रेन चेज हासिल किया जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई। जहां जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 124 रनों की पारी खेली तो वहीं पर बेन स्टोक्स ने भी विराट सेना के गेंदबाजों को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 52 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
बेन स्टोक्स इस मैच में भले ही शतक से चूक गये हों लेकिन अपनी पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के लगाकर सभी का दिल जीतने का काम किया। हालांकि जब बेन स्टोक्स 33 रन के निजी स्कोर पर थे तब थर्ड अंपायर का एक फैसला भी उनके पक्ष में जिसके चलते वह ऐसी आतिशी पारी खेल सके और भारत को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
वहीं सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया है और टीवी अंपायर के खराब फैसले को लेकर एक बार फिर से आलोचना हो रही है। दरअसल पारी का 26वां ओवर जब भुवनेश्वर कुमार करा रहे थे उसकी 5वीं गेंद पर बेन स्टोक्स ने 2 रन लिये, हालांकि यहां पर जब वह दूसरा रन पूरा कर रहे थे तो उस दौरान कुलदीप यादव ने सीधा थ्रो मारकर रन आउट का मौका बना दिया।
लेग अंपायर ने फैसले के लिये थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और जब रिप्ले में देखा गया तो जिस वक्त गेंद विकेट को लग रही थी तब बेन स्टोक्स का बल्ला ऑन द लाइन था (जो कि नियम के अनुसार आउट माना जाता है) लेकिन अगले ही फ्रेम जब विकेट पर लाइट जल रही थी, उस वक्त बल्ला हल्का सा खिसकता जरूर है लेकिन अंपायर को इस बात का कनक्लूसिव सबूत नहीं मिल पाता कि वो क्रीज पर ही रहा था उससे आगे नहीं जा पाया था।
थर्ड अंपायर ने बेनेफिट ऑफ डाउट के तहत फैसला बल्लेबाज के पक्ष में सुनाया जिसके चलते बेन स्टोक्स को जीवनदान मिला। थर्ड अंपायर के इस फैसले की आलोचना सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है, जिसमें रिप्ले की फोटो शेयर कर कहा जा रहा है कि खिलाड़ी आउट था लेकिन अंपायर ने फिर भी फैसला उसके पक्ष में सुनाया। आपको बता दें कि टी20 सीरीज के दौरान भी थर्ड अंपायर कुछ ऐसे ही फैसलों के चलते आलोचना का शिकार हो चुके हैं।
[/expander_maker]