कपड़े खरीदने गई छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। कपड़ों का नाप लेने के बहाने दो युवतियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक दुकान के 20 वर्षीय कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सर्राफा थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि 19 साल की युवती की शिकायत पर कपड़ों की एक दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को आरोपी ने लहंगे और दूसरे कपड़े दिखाते वक्त नाप लेने के बहाने युवती को अश्लील तरीके से छुआ, जब वह अपनी मां के साथ इस दुकान में गई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में युवती ने यह सोचकर आरोपी की इस हरकत को अनदेखा कर दिया कि शायद उसे कोई गलतफहमी हुई है, लेकिन पीड़ित लड़की जब अपनी सहेली के साथ अगले दिन इस दुकान पर गई तो आरोपी ने उसकी सहेली के साथ भी इसी तरह अश्लील हरकत की।

उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी उनसे बदतमीजी करते हुए दुकान से भाग गया।
23 जुलाई से ऐमजॉन पर प्राइम डे सेल, शानदार ऑफर्स, जो मन करे, खरीद लें |

सर्राफा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके साथ ही उससे पूछताछ भी की गई है। जांच के लिए पुलिस दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी ले सकती है। इसके साथ ही यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पूर्व में भी ऐसी कोई गतिविधियां की है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।