इंदौर। महादेव नगर गार्डन में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी नगरवासियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ समारोह मनाया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि झंडा वंदन का दायित्व सफाई मित्रों को सौंपा गया। इस अवसर पर देव कन्या बाई कमलाबाई ने ध्वजारोहण किया। इससे समाज में स्वच्छता कर्मियों के सम्मान और उनकी अहम भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
समारोह के दौरान हेल्थ शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसकी रूपरेखा और संचालन अंशुल सोनी ने सफलतापूर्वक किया।
नगरवासियों की उपस्थिति, सहभागिता और सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार बना।
महादेव नगर रहवासी संघ की ओर से सचिव मनोज दीक्षित ने सभी अतिथियों और नगरवासियों का तहेदिल से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।