रूट और बेयरस्टो ने लगाये शतक
Sports News. अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारियों से मेजबान टीम इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन में खेले गए पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल पूरी नहीं हो पायी यह सीरीज पांचवें टेस्ट में भारत की हार के साथ ही 2-2 से ड्रॉ रही। इस सीरीज में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मेजबान टीम की कप्तानी कर रहे थे जबकि भारतीय टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास थी।
पांचवें और अंतिम दिन मेजबान टीम ने दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य को केवल तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक तीन विकेट पर 259 रन बनाये थे।
इस प्रकार उसे अंतिम दिन जीत के लिए 119 रनों की जरूरत थी जो उसने लंच से पहले ही आसानी से बना लिए। दूसरी पारी में रूट ने नाबाद 142 जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 114 रन बनाये। * रन बनाएं।
इस प्रकार भारतीय टीम के हाथों से 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का अवसर निकल गया। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान लोकेश राहुल टीम में नहीं थे।
इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज में जीती थी। द्रविड़ अभी टीम के मुख्य कोच हैं।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 145 सालों के इतिहास में 5वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने अपने टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले उसने साल 2019 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर मैच जीता था।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां लगाया। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी बेयरस्टो ने शतक लगाया था। उन्होंने 106 रन बनाये थे। बेयरस्टो इंग्लैंड के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ दोनों पारियों शतक जड़ने में सफल रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में 220 रन बनाने वाले बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वहीं रुट ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने चौथी पारी में 136 गेंदों अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जमाया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद भी दूसरी पारी में खराब बल्लेबाज के कारण मैच गंवा दिया। भारत ने पहली पारी में 416 और 245 जबकि इंग्लैंड ने 284 व 378 रन बनाये।