Press "Enter" to skip to content

भारत बनाम इंग्लैंड : दूसरे वनडे में टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर

Sports News. भारत और इंग्लैंड की टीमें लॉर्ड्स में भिड़ने के लिए तैयार हैं. लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड सेम टीम के साथ उतरी है.

चोट के कारण विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेले थे, जिसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता था. पहले मैच में श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर खेल सकते थे. हालांकि, भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था.

श्रेयस अय्यर की जगह कोहली की वापसी

विराट कोहली ने वापसी की है. ऐसे में श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उप कप्तान शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर किंग कोहली और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करेंगे. इसके बाद ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा खेलेंगे.

युजवेंद्र चहल ऑलराउंडर जडेजा के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपली.

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »