भारतीय पत्रकारिता महोत्सव : शब्द ऋषि सम्मान आज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

आत्म निर्भर पत्रकारिता के नए दौर पर होगी चर्चा
इन्दौर। स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा शुक्रवार को 20 पत्रकारों को शब्द ऋषि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इसके साथ ही आत्मनिर्भर पत्रकारिता के नए दौर पर विचार विमर्श भी होगा।
स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के संयोजक सुदेश तिवारी ने बताया कि इस महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे रविंद्र नाट्यगृह में 20 पत्रकारों को स्व. नरेश मेहता स्मृति शब्द ऋषि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
इन पत्रकारों के द्वारा पत्रकारिता के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही किताब का लेखन भी किया गया है। इसमें पांच पत्रकारों को मरणोपरांत इस सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इस अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता कैलाश सत्यार्थी होंगे।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समाजसेवी प्रवीण कक्कड़ एवं योगेंद्र महंत मौजूद रहेंगे। इस अलंकरण समारोह के पश्चात आत्मनिर्भर पत्रकारिता के नए दौर पर मंथन होगा।
इस मंथन में वक्ता के रूप में दैनिक प्रभात खबर के संपादक राजेंद्र तिवारी, चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सीके खेतान, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता, जेपी दीवान और अशोक वानखेडे भाग लेंगे। इस महोत्सव के दूसरे दिन दूसरे सत्र में दोपहर 4:00 बजे विज्ञापन जगत की दुनिया पर विचार-विमर्श होगा। इसमें एड गुरु योगेश रिजवानी , पुनीत भटनागर, विप्लय गुप्ते तथा रेड एफएम की पीयूषा भार्गव भाग लेंगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।