Press "Enter" to skip to content

इंदौर की सरजमीं पर इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम 

जीती तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी इण्डिया
Indore News in Hindi. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर इंदौरियों में जबरदस्त उत्साह है। इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों टीमें मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी हैं। रविवार को टीम इंडिया ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की।

विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी चिलचिलाती धूप में अपने विजय रथ को बरकरार रखने के लिए पसीना बहाते नजर आए। टीम के कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेने के साथ ही मैदान पर पिच का जायजा लेते भी दिखे। ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार दोपहर को इंदौर पहुंची।

इंडिया-बांग्लादेश मैच में बिके थे 16 हजार टिकट

एमपीसीए के रोहित पंडित ने बताया कि 2019 में इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में 16 हजार टिकट बिके थे, लेकिन इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है, इसलिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। इंदौरियों में क्रिकेट मैच को लेकर हमेशा ही दीवानगी रहती है, चाहे टी-20, वनडे या टेस्ट मैच हो। यही वजह है कि इस बार मैच के 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं।

स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्लेयर कर रहे संघर्ष

इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों में इंडिया के स्पिन अटैक का खौफ साफ नजर आ रहा है। वे स्पिनर्स के सामने फेल साबित हुए हैं। बीते दो टेस्ट मैच में इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें 17 विकेट रवींद्र जडेजा, 14 विकेट रविचंद्रन अश्विन और 1 विकेट अक्षर पटेल ने लिया है। अब देखना ये होगा कि होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर स्पिन अटैक का सामना कैसे करते हैं।
तीसरे मैच को टीम इंडिया जीत लेती है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
साल 2021 में भी टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। तब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज से बाहर हो चुकी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला है। 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from Sports NewsMore posts in Sports News »