Sports News. राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलो वजन उठाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। लवप्रीत ने पहले ही प्रयास में 157 किलो वजन उठाया। वहीं दूसरे प्रयास में लवप्रीत ने 161 किलोग्राम वजन उठाया और इस लिफ्ट के साथ ही पहले पायदान पर पहुंच गए। इसके बाद उनका तीसरा प्रयास भी सफल रहा और उन्होंने 163 किलो वजन के साथ स्नैच राउंड समाप्त किया।
लवप्रीत ने इसी प्रकार का प्रदर्शन क्लीन एंड जर्क में भी किया और पहले ही प्रयास में ही 185 किलो वजन उठा लिया। इस प्रकार वह कुल मिलाकर पहले स्थान पर आ गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने कुल 189 किलो वजन उठाया और तीसरे प्रयास में 192 किलो वजन उठाया। उनके सभी 6 प्रयास सफल रहे। वहीं कैमरून के नयाबेयू ने 196 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। समोआ के जैक हिटिला को रजत पदक मिला।
लवप्रीत ने जब क्लीन एंड जर्क का जब अपना आखिरी प्रयास पूरा किया, तबतक वो नंबर एक पर थे पर बाद में कैमरून के नयाबेयू और समोआ के हिटिला आगे निकल गये। इस कारण लवप्रीत को कांस्य पदक ही मिल पाया। भारतीय भरोत्तोलक ने कुल 355 (163+192) किलो वजन उठाया और अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए कांस्य पदक जीता। कैमरून के वेटलिफ्टर जूनियर पेरिसलेक्स ने कुल 361 किलो वजन उठाया और वह स्वर्ण जीतने में सफल रहे। वहीं, समोआ के जैक हिटिला ने 358 किलो वजन के साथ रजत पदक हासिल किया।