पाकिस्तान में गिरी भारत की मिसाइल, जताया खेद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का दिया आदेश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी.
अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पर एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि जो मिसाइल तकनीकी खराबी की वजह से फायर हुई थी वह पाकिस्तान के इलाके मे गिरी थी. यह घटना बेहद खेदजनक है.

मंत्रालय ने यह भी कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

पाकिस्तान में गिरी भारत की मिसाइल, जताया खेद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का दिया आदेश

बता दें कि भारत की तरफ से मिसाइल फायरिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को समन किया था. पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया था. इस पर पाकिस्तान की तरफ से पारदर्शी जांच की मांग की गई थी.

भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि बिना उकसावे के भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल दागी गई.

यह मिसाइल पाकिस्तान सीमा से करीब 124 किमी अंदर गिरी. इस मिसाइल को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था. पाकिस्तान ने कहा था कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी.

जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आकस्मिक फायरिंग की वजह से जो मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी वह इलाका मिया चुन्नू कहलाता है.

बताया जा रहा है कि यह इलाका आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के घर से महज 160 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है

क्या था मामला

गुरुवार को पाकिस्तान की सेना ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत ने एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट ने उनके हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ है।

प्रॉपेगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने दावा किया था कि ये मिसाइल 124 किमी की स्पीड से घुसा था।

पाक ने ये भा दावा किया था कि भारत का यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले के मियां चन्नू के पास गिरा था जिससे आस-पास के क्षेत्रों को कुछ नुकसान हुआ है।

कब हुई ये घटना

डीजी आईएसपीएआर के मुताबिक, 9 मार्च को शाम 6 बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान के वायु सेना के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर ने भारतीय क्षेत्र के अंदर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु को ट्रैक किया था।

हालांकि भारत की इस भूल से पाकिस्तान के नागरिकों कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तान ने हालांकि ये भा दावा किया था कि इस ऑब्जेक्ट के उड़ान पथ ने दोनों नागरिकों को खतरें में डाल दिया था। इफ्तिखार बाबर ने यहां तक कहा कि इससे बड़ी एविएशन डिजास्टर भी हो सकती थी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।