Sports News. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच में रोमांचक मुकाबले के आसार हैं। 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टिकटों की बिक्री जोर शोर से जारी है।
इन खेलों के लिए अब तक 12 लाख टिकट बिक गये हैं। आयोजकों के अनुसार क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हैं। महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है।
बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान मूल के काफी लोग रहते हैं , इससे भी मैच के दौरान स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है।
राष्ट्रमण्डल खेलों के मुख्य कार्यकारी इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के सभी टिकट बिक गये हैं। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी स्टेडियम पूरा भरा रहना तय है।
एजबेस्टन में होने वाला यह मैच दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में हो सकता है। यह उम्मीद प्रबंधन ने ही जताई है, क्योंकि अब तक इन खेलों के लिए कुल 12 लाख टिकट बिक गये हैं।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के भी अधिकतर टिकट बिक गए हैं जबकि अभी मैच होने में एक सप्ताह से अधिक समय बाकि है।
इन खेलों में क्रिकेट का पहला पहला मुकाबला 29 जुलाई को होगा। सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्रिकेट के लिए स्वर्ण और कांस्य पदक मुकाबले 7 अगस्त को होंगे। इन खेलों के लिए भारत ओर पाक टीमें इस प्रकार हैं।
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।
पाकिस्तान महिला टीम: बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली, अनम अमीन, ऐमान अनवर, डायना बेग, निदा डार, गुल फ़िरोज़ा, तुबा हसन, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, इरम जावेद, आयशा नसीम, आलिया रियाज़, फातिमा सना और ओमैमा सोहैली।