इंदौर फिर शर्मसार : चोरल ले जाकर नाबालिग से गैंगरेप,बीजेपी नेता का नाम आया सामने

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी नाबालिग को शनिवार को घर से बुलाकर चोरल ले गए थे। वहां घटना को अंजाम दिया। परिजन ने अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

बताया जाता है कि भाजपा नेता और हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व उसके साथी ने रिपोर्ट न लिखवाने के लिए पीड़िता के परिजन को धमकाया, इसलिए वे दूसरे दिन थाने पहुंचे। इस पूरे मामले को डीजीपी ने भी संज्ञान में ले लिया है और टीआई से सीधे फोन पर जानकारी ली।

सदर बाजार टीआई के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन और रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी देने वाले भाजपा नेता रेहान शेख और जुनैद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के परिजन ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गए थे। शाम को जब बच्ची घर लौटी तो उसने परिजन को आपबीती बताई। परिजन थाने जाने लगे तो उन्हें भाजपा नेता रेहान साथी जुनैद ने आकर धमकाया। कहा कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से खत्म कर देंगे। एक आरोपी रेहान का रिश्तेदार (कजिन) है। रेहान भाजपा का नेता है। उसे हाल ही में वार्ड 8 की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का सदस्य बनाया गया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

घटना की जानकारी लगते ही डीजीपी ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया। तत्काल टीआई से पूछा कि आखिर एफआईआर एक दिन बाद क्यों दर्ज की। टीआई ने बताया कि परिजन दूसरे दिन आए। इस पर टीआई ने लड़की और उसके परिजन के वीडियो बनाकर बयान दर्ज किए। अभी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

भाजपा नेता रेहान शेख का कहना है कि वह तो पीड़ित पक्ष से बात करने गया था। एक आरोपी मेरा रिश्तेदार है, इसलिए उन्हें समझौता करने के लिए कहने गया था। मैंने किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया। फिर भी मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा दिया है।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।