Indore Bazar Today – इन्दौर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

इन्दौर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा

इन्दौर। कमजोर बिकवाली के चलते आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार तेजी के रहे। तिलहनों में सोयाबीन मजबूती के देखे गये। बिकवाली के चलते दलहनों में चना, मसूर व मूंग बाजार मंदी के रहे। तुअर में मजबूती रही। मॉंग कमजोर पड़ने से किराना जिंसों में नारियल घटाकर बोला गया। खोपरा गोला सुर्ख रहा।
किराना :-
शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार सामान्य ही रहा। शक्कर में पूछपरख अच्छी रही। यद्यपि उत्पादन की भरपूरता से ऊपरी स्तरों पर बाजार अटकते है। समीक्षा सप्ताह के दौरान शक्कर में बाजार 3550-3580 रू. प्रति क्विंटल की मजबूती बनाए रहे। खोपरा गोला ताजा पूछपरख से बाजार 205-225 रू. प्रति किलो पर आ गये। साबूदाने में नवरात्रि की लेवाली यद्यपि कमजोर पड़ी है, किन्तु उत्पादक मंडियों से नरमी के समाचारों से बाजार तेजी के देखे गये। साबूदाना हल्के मालों में 4350-4450 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। सौंफ व जीरे में वार्ष‍िक संग्रहण वालों की मांग रहने से भावों में तेजी देखी गयी। सौंफ व जीरा आलौच्य सप्ताह के दौरान बाजार तेजी के देखे गये। सूखे मेवों में पूछपरख कमजोर पड़ने के बावजूद बाजार सुर्खी पर देखे गये। बादाम मगज में भाव 790-830 रू. प्रति किलो पर आ गये। नारियलों में पूछपरख कमजोर पड़ने के बाद बाजार में मंदी के देखे गये। नारियल 120 भरती मालों में बाजार 1550-1600 रू. प्रति थैले पर आ गये। अन्य किराना जिंसों में बाजार मजबूती के देखे गये।
तेल तिलहन :-
समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों व तिलहनों में व्यापार सामान्य ही रहा। सींगदाना तेलों में गुजरात लाइन की बिकवाली ठंडी रहने से भावों में तेजी देखी गयी। सींगदाना तेल इन्दौर लाइन पर 1610-1630 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। सोया व कपास्या तेलों में 50-55 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। सोया रिफाइंड मालों में बाजार 1521 से 1580 रू. प्रति 10 किलो को छू गये। वहीं तिलहनों में सोयाबीन बाजार 7200-7400 रू. प्रति क्विंटल पर आ गये। सरसो व रायड़ा भी मजबूती बनाये रहा।
दाल दलहन :-
आलौच्य सप्ताह के दौरान दाल दलहनों में व्यापार अच्छा रहा। चने में पूछपरख ठंडी-ठंडी रहने से बाजार 50-100 रू. प्रति क्विंटल तक टूट गये और चना बढ़िया मालों में 5000-5050 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। तुअर दाल में उपभोक्ता मांग अच्छी रहने से भावों में तेजी की स्थ‍िति रही। तुअर बढ़‍िया मालों में बाजार 5500-6300 रू. क्विंटल पर आ गये। उड़द व मूंग में पूछपरख कमजोर रहने से भावों में 50-100 रू. क्विंटल तक टूट गये। उड़द में बढ़िया माल 7300-7400 रू. क्विंटल पर आ गया। मूंग में गर्मी के नये मालों की आवकें शुरू होने से बाजार मंदी के रहे। मूंग बाजार 6800-6900 रू. क्विंटल पर आ गये। मसूर में लेवाली अटकने से भावों में 50-100 रू. क्विंटल की मंदी आयी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।