Press "Enter" to skip to content

रूप की रानी “फर्जी ” डिग्रियों की कहानी – फर्जी डिग्री बेचने खरीदने का केंद्र बना इंदौर, जिला प्रशासन और पुलिस मौन

डॉ देवेंद्र मालवीय
982762204

Indore News. शहर में कुछ वर्षों से सम्मान बेचने और खरीदने का दौर चल रहा है इस कुमार्ग की बेला में सामाजिक संस्थाए, प्राइवेट कंपनियां, ट्रस्ट और कई मीडिया समूह भी अपनी महती भूमिका निभा रहे है. कहीं संस्था के प्रचार का जोर तो कहीं अख़बारों में विज्ञापन की होड़ में, ये सम्मान 2 हजार से लेकर लाखों रुपयों तक में बेचे जा रहे है. ऐसे फर्जी अयोग्य सम्मानो से आगे बढ़ कर कुछ लोग डॉक्टरेट की मानद उपाधि तक बेच रहे है.

पिछने अंकों में आपने पढ़ा की 4 कमरों के घर में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बना कर सयाजी होटल में प्रोग्राम आयोजित करके 40000 रूपये लेकर दर्जनों लोगों को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया गया था. इसी माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री प्राप्त भारतीय सुंदरी रूप की रानी “डॉ शिल्पा बागरेचा” ने अपनी संस्था Mysterious Senses of Mind & Body League” (MSMBL) के नाम पर 10 जून 2023 को अमर विलास होटल एबी रोड इंदौर में फर्जी “दीक्षांत समारोह” आयोजित कर 6100 रूपये प्रत्येक से लेकर लगभग 80 लोगों को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” बेच दी. यह पहला मौका नहीं था जब इस तरह के आयोजन हुए हों पर जिला प्रशासन और पुलिस हमेशा की तरह मौन रहकर इन फर्जियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती.

सूत्र से मिली जानकारी पर जब दैनिक सदभावना पाती अख़बार ने पड़ताल की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया, मिसेज़ इंडिया विंनर का दावा करने वाली शिल्पा बागरेचा लखनऊ की संस्था “मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ़ हर्ट्स” (MIQH) के द्वारा आयोजित मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ़ सेशन 2018 की थर्ड रनर अप रही है.

हालाँकि इस तरह के आयोजन कई संस्थाओं दवरा करवाए जाते है. शिल्पा बागरेचा अपने आप को इस इवेंट की विनर बताती हैं, शिल्पा सौंदर्य की दुनिया के साथ साथ टैरो कार्ड, रेकी,क्रिस्टल हीलिंग, अंक ज्योतिष आदि में भी कार्यरत है. ये अपने नाम के आगे “डॉ” सम्बोधन लगाती है पूछने पर नहीं बताती है की ये डॉक्टर कहाँ से और कैसे है. हमारी पड़ताल के अनुसार इन्होने 40000 में डिग्री देने वाली फर्जी “माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी” से फर्जी डिग्री प्राप्त की है.

जब ऐसी अनेक शंकाओं के समाधान के लिए शिल्पा बागरेचा से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, यह सवाल ईमेल और व्हाट्सअप पर पूछे गए थे. व्हाट्सअप पर उन्होंने रिप्लाई किया की उनके एडवोकेट मिलकर जबाब देंगे उसके बाद हमारे नंबर को ब्लॉक कर दिया आज दिनांक तक न तो उनके वकील ने जवाब दिया न शिल्पा का कोई जवाब आया.

हमारे द्वारा 18 नवंबर 2023 को शिल्पा बागरेचा से पूछे गए सवाल यह थे.

  1. शिल्पा बागरेचा आप अपने नाम के आगे “डॉ” संबोधन लगाती है आप किस तरह से और किस डिग्री से इस संबोधन की अधिकारी है कृपया अपने “ओरिजिनल डॉक्टर” होने का प्रमाण उपलब्ध करवाए।
  2. MSMBL किस शैक्षणिक संस्था / ट्रस्ट / कंपनी / फर्म द्वारा संचालित की जाती है उसका रजिस्ट्रेशन देवें ?
  3. MSMBL द्वारा कौन-कौन से कोर्स संचालित किए जाते हैं, उनकी फीस और कोर्स की समयावधि क्या है और किस विभाग से मान्यता प्राप्त है एवं किस यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं ?
  4. MSMBL में आपके द्वारा जो कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है उसके लिए आपने किस संस्थान से, किस यूनिवर्सिटी से, कब और कौन सी डिग्री प्राप्त की है. उस डिग्री या योग्यता की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाएं।
  5. MSMBL में आपके द्वारा जो कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है. उसके लिए उपलब्ध शिक्षकों की लिस्ट मय योग्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएं।
  6. आपके MSMBL से कोर्स करने के बाद छात्रों को शासकीय नौकरी के लिए योग्यता मिलेगी ? या शासन में यह कोर्स मान्य होंगे ?
  7. MSMBL, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) से रजिस्टर्ड है या नहीं ?
  8. MSMBL मानद उपाधि “डॉक्टरेट” / अन्य सम्मान दीक्षांत समारोह में उम्मीदवारों को गाउन/रोब पहनाकर करके किसकी अनुमति से बाँट रही है ?
  9. MSMBL की नजर में दीक्षांत समारोह का अर्थ क्या है ? यह क्यों और किसके द्वारा किया जाता है ?
  10. MSMBL किस नियम या अनुमति से सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रुपयों की उगाही कर रही है ? यह भारत में किस तरह मान्यता प्राप्त है स्पष्टीकरण देवें ?
  11. MSMBL द्वारा आज दिनांक तक कितने लोगों को मानद उपाधि “डॉक्टरेट” / अन्य सम्मान दिया जा चुका है उनकी सूची उपलब्ध कराएं ?
  12. मानद उपाधि “डॉक्टरेट”/ सम्मान देने के लिए कोई एकेडमिक काउंसिल / कमेटी आदि का गठन किया हो तो उसके सदस्यों के नाम, संपर्क, सहित सूची और उपाधि देने पूर्व बैठक के मिनट्स की प्रतिलिपि देवें ?
  13. आपके यूट्यूब चैनल पर आपके ब्रांड एम्बेसडर के वीडियो के में क्रिकेटर सौरभ गांगुली का वीडियो डाला गया है जिससे प्रभावित होकर सामान्य जन मानस आपकी और आपकी कम्पनी की छवि बहुत बड़े रूप में देखते है. कृपा सौरभ गांगुली और आपकी कम्पनी के बीच हुए ब्रांड एम्बेसडर के एग्रीमेंट की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाएं ? (MSMBL ASTRO SHILPA BAGRECHA ||

Brand Ambassador_ SOURAV GANGULY) वीडियो लिंक यह है – https://www.youtube.com/watch?v=3uRv6r3hFlI

इस मामले में स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को उचित कार्यवाही करके डिग्री देने और लेने वाले सभी लोगों पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जाना चाहिए।

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »