Indore Crime News : इंदौर के अपराध की ख़बरों की कुछ झलकियाँ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

1. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इंदौर की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल के बयान में इसका नाम लिया था। इधर मीडिया के सामने बयान देने पर पुलिस ने एक होमगार्ड और सिपाही पर कार्रवाई की है।
2. इंदौर संभाग के दो शराब कारखानों से बिना परमिट शराब बेचने और परिवहन करने का मामला सामने आया है। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के निर्देश पर दो जगह शराब के अवैध उत्पादन , परिवहन और अन्य शिकायतों पर छापामार कार्रवाई की गई। खरगोन जिले के बड़वाह और धार के सेजवाया में कार्रवाई की गई। इसमें सेजवाया में स्थित फैक्टरी में अनियमितताएं मिलीं। आयुक्त के निर्देश पर जांच के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

3. रेमडेसिविर की कालाबाजारी में प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद राजनीति गरमा गई है। इंदौर के सभी कांग्रेसी नेता ने एक सुर में मंत्री सिलावट पर हमला बोला है। मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि ऐसे लोगों से जनता को बचाना चाहते हैं, तो मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तो मंत्री पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने तक की बात कह दी। वहीं, मंत्री सिलावट का कहना है कि मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

4. ट्रेजर टाउन निवासी 55 वर्षीय बहादुरसिंह ने गुरुवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घर से 25 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें परिचितों से रुपये के लेन-देन, प्लाट-मकान की रजिस्ट्री का जिक्र था। राजेंद्र नगर थाना टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक जांच के दौरान लोगों ने बताया सारिका और केलवा के पारिवारिक संबंध थे। वह भी 28 अप्रैल से लापता है। सोमवार को पुलिस ने सारिका के घर पुलक सिटी में सर्चिंग की तो दो प्लाट की रजिस्ट्री मिली। कुछ स्टांप भी मिले, जिसमें उसे स्टांप वेंडर बताया है।

5. एसआइ दीपक सर्राटी और सिपाही दीपक माहौर चेकिंग पाइंट पर तैनात थे। सिपाही ने महालक्ष्मीनगर निवासी ध्रुव सक्सेना को बेवजह घूमते हुए रोका तो विवाद करने लगा। उसने खुद को राजनेताओं का करीबी बताया और सिपाही से अभद्रता करने लगा। एसआइ के मुताबिक उन्होंने समझाया तो उलझ गया और वर्दी फाड़ दी। इस दौरान भीड़ भी एकत्र हो गई और ध्रुव को समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिसकर्मी उसे थाना ले गए और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।