3. रेमडेसिविर की कालाबाजारी में प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद राजनीति गरमा गई है। इंदौर के सभी कांग्रेसी नेता ने एक सुर में मंत्री सिलावट पर हमला बोला है। मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि ऐसे लोगों से जनता को बचाना चाहते हैं, तो मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तो मंत्री पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने तक की बात कह दी। वहीं, मंत्री सिलावट का कहना है कि मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
4. ट्रेजर टाउन निवासी 55 वर्षीय बहादुरसिंह ने गुरुवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घर से 25 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें परिचितों से रुपये के लेन-देन, प्लाट-मकान की रजिस्ट्री का जिक्र था। राजेंद्र नगर थाना टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक जांच के दौरान लोगों ने बताया सारिका और केलवा के पारिवारिक संबंध थे। वह भी 28 अप्रैल से लापता है। सोमवार को पुलिस ने सारिका के घर पुलक सिटी में सर्चिंग की तो दो प्लाट की रजिस्ट्री मिली। कुछ स्टांप भी मिले, जिसमें उसे स्टांप वेंडर बताया है।
5. एसआइ दीपक सर्राटी और सिपाही दीपक माहौर चेकिंग पाइंट पर तैनात थे। सिपाही ने महालक्ष्मीनगर निवासी ध्रुव सक्सेना को बेवजह घूमते हुए रोका तो विवाद करने लगा। उसने खुद को राजनेताओं का करीबी बताया और सिपाही से अभद्रता करने लगा। एसआइ के मुताबिक उन्होंने समझाया तो उलझ गया और वर्दी फाड़ दी। इस दौरान भीड़ भी एकत्र हो गई और ध्रुव को समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिसकर्मी उसे थाना ले गए और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
[/expander_maker]