[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मालवीय नगर में रहने वाली 30 वर्षीय ज्योति पत्नी महेश रोकड़े ने अपने जेठ प्रकाश पुत्र रेवाराम रोकड़े और जेठानी ममता के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। ज्योति ने विजयनगर थाना पुलिस को बताया कि टंकी में पानी खत्म हो गया था, वह रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे छत पर जाने लगी तो आरोपित जेठानी ने सीढ़ियों पर ही रोका लिया। ज्योति ने कहा कि टंकी में पानी चढ़ रहा है या नहीं यह देखने जाना है। इस बात पर जेठ और जेठानी दोनों मिलकर गालियां देने लगे। इस पर ज्योति ने मना करते हुए विरोध किया तो वे मारपीट करने लगे। आरोपितों ने महिला के बाल पकड़कर जमीन पर पटका और बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत की और केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।
[/expander_maker]