Indore crime news: मकान खाली करने की बात पर सौतेले पिता ने बेटी से मारपीट की

sadbhawnapaati
2 Min Read

घटना इंदौर की है जहाँ शिव कंठ नगर में रहने वाली 21 वर्षीय पूजा कुशवाहा ने अपने सौतेले पिता अशोक कुशवाह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। पूजा ने बाणगंगा थाना पुलिस को बताया कि उसकी मां सुनीता ने अशोक कुशवाहा से दूसरी शादी की है। अभी मां सहित पूरा परिवार साथ रह रहा है। बेटी पूजा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे अशोक आया और पूजा से कहा कि तुम घर खाली कर दो। पूजा ने घर खाली करने से मना किया तो आरोपी पिता ने बेटी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। विरोध किया तो उसने लोहे के पाइप से मारा, जिससे सिर और पीठ से खून निकलने लगा। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित पिता को हिरासत में लिया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

मालवीय नगर में रहने वाली 30 वर्षीय ज्योति पत्नी महेश रोकड़े ने अपने जेठ प्रकाश पुत्र रेवाराम रोकड़े और जेठानी ममता के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। ज्योति ने विजयनगर थाना पुलिस को बताया कि टंकी में पानी खत्म हो गया था, वह रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे छत पर जाने लगी तो आरोपित जेठानी ने सीढ़ियों पर ही रोका लिया। ज्योति ने कहा कि टंकी में पानी चढ़ रहा है या नहीं यह देखने जाना है। इस बात पर जेठ और जेठानी दोनों मिलकर गालियां देने लगे। इस पर ज्योति ने मना करते हुए विरोध किया तो वे मारपीट करने लगे। आरोपितों ने महिला के बाल पकड़कर जमीन पर पटका और बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत की और केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।

[/expander_maker]

Share This Article