इंदौर अपराध : शहर में भिन्न भिन्न घटनाओं में दो मासूम बच्चियों के साथ जुल्म और एक जिम ट्रेनर ने दी जान 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

इंदौर अपराध : शहर में भिन्न भिन्न घटनाओं में दो मासूम बच्चियों के साथ जुल्म और एक जिम ट्रेनर ने दी जान 

Indore Crime News. इंदौर शहर में भिन्न भिन्न घटनाओं में दो मासूम बच्चियों के साथ जुल्म और एक जिम ट्रेनर की ख़ुदकुशी का मामला समने आया है |
पहली घटना : एमआइजी थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के फूफा को गिरफ्तार किया है। बच्ची के मां (नर्स) पिता (सेल्स मैनेजर) राखी पर छोड़ कर गए थे। घटना का खुलासा होने पर आरोपित की पत्नी खुद बच्ची को थाने ले गई और केस दर्ज करवाया। आरोपित चिकित्सकीय अनुवादक है। एसआइ सुरेंद्रसिंह के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली बच्ची स्वजनों के साथ दोपहर को थाने आई थी। महिला पुलिस अधिकारी ने बयान लिए तो बताया राखी पर बच्ची के माता -पिता गांव चले गए थे। बच्ची को फूफा के पास छोड़ गए थे। इस दौरान फूफा ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।
दूसरी घटना :बाणगंगा थाना पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची की शिकायत पर उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपित दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। बच्‍ची ने मां को घटना बताई और पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस के मुताबिक दुर्गा नगर महिला ने आरोपित से दूसरी शादी की है और करीब पांच साल से उसके साथ ही रहती है। शनिवार रात आरोपित ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। बच्ची रोने लगी तो उसकी मां भी उठ गई। बच्ची ने मां को पूरी घटना बताई और थाने आकर शिकायत कर दी। टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपित शराब का नशा करता है।
तीसरी घटना : संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रविवार को जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें दो बहनों, ताई और एक प्रेमिका का नाम लिखा है। पुलिस मर्ग कायम कर प्रताड़ना की जांच कर रही है।संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम गोपाल पुत्र विनोद वर्मा निवासी उषागंज छावनी है। 23 वर्षीय गोपाल एक जिम में ट्रेनर था लेकिन लाकडाउन के बाद से घर में ही रहता था। भाई अंकुश (मजदूर) ने पुलिस को बताया सुबह छोटा भाई नितेश (सेल्स मैनेजर) क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होकर जूते लेने गया तब गोपाल की मौत का पता चला। उसके रूम से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें ताऊ की बेटी गोलू, मुन्नू का नाम लिखा था। उसने लिखा कि जो भी कर रहा हूं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। मेरी आखिरी इच्छा है कि मेरी दोनों बहन (गोलू व मुन्नू) को मेरा चहरा देखने न दिया जावें। मेरी इनसे कोई नाराजगी भी नहीं है। प्रीति (प्रेमिका) को भी अंतिम संस्कार में शामिल न होने दिया जावें। मेरी यही अंतिम इच्छा है। ऐसा नहीं हुआ तो मुझे शांति नहीं मिलेगी। भाई के मुताबिक गोलू व मुन्नू ताऊ अशोक वर्मा की बेटियां है। उनसे गोपाल का विवाद होता रहता था। ताई रेणु से भी उसका शनिवार को विवाद हुआ था।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।