- Indore News in Hindi-1
- नोडल अधिकारियों की बैठक आज
- Indore News in Hindi-2
- विश्व बाल श्रम विरोध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Indore News in Hindi-3
- आदर्श आचरण संहिता में छूट का प्रस्ताव, शासन स्तर से आने पर ही होगा विचार
- Indore News in Hindi-4
- नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को दें मतदाता पर्ची : श्री बसंत प्रताप सिंह
- Indore News in Hindi-5
- भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धालु
- Indore News in Hindi-6
- निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 152 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन
- Indore News in Hindi-7
- अंजनी नगर में निकली जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा, अ.भा. कवि सम्मेलन आज
Indore News in Hindi-1
नोडल अधिकारियों की बैठक आज
Indore News in Hindi-2
विश्व बाल श्रम विरोध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Indore News in Hindi-3
आदर्श आचरण संहिता में छूट का प्रस्ताव, शासन स्तर से आने पर ही होगा विचार
Indore News in Hindi-4
नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को दें मतदाता पर्ची : श्री बसंत प्रताप सिंह
Indore News in Hindi-5
भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धालु
इंदौर : शुक्रवार 10 जून को ज्योति कांतिलाल लोदवाल के नेतृत्व में पंचम की फेल, वार्ड. 46 में विजयनगर सरकार रामायण मंडल द्वारा रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंडदीप प्रज्वलित कर एवं मंडली द्वारा संगीतमय पाठ की शुरुआत वंदना स्तुति के साथ की गई। वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में राम चरित्र मानस के संगीतमय पाठ का पुनरावृति करतल ध्वनि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु द्वारा किया गया जिससे आसपास के क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। कार्यक्रम के अंत में वंदना-आरती के पश्चात पाठ का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में यजमान कांतिलाल लोदवाल सपरिवार द्वारा श्रद्धा के साथ सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बजरंगबली व राधा कृष्ण जी के रूप में ख्वाइश शर्मा व अन्य साथियों ने नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में ‘काल क्या करेगा महाकाल के आगे’ गीत के गायक ब्रजमोहन चौकसे भी उपस्थित रहे जिसके बाद उन्होंने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर भक्तों का मन मोह लिया।
Indore News in Hindi-6
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 152 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन
Indore News in Hindi-7
अंजनी नगर में निकली जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा, अ.भा. कवि सम्मेलन आज
पंचकल्याणक समिति के मंत्री हेमंद गादिया एवं संजय मोदी ने बताया कि कल रात हुई वर्षा ने जहां पूरे शहर का जलाभिषेक किया, वहीं आज सुबह इंद्र-इंद्राणियों ने भगवान का पूरे उत्साह के साथ जलाभिषेक किया। दोपहर में पंचकल्याणक के प्रमुख पात्रों के साथ बग्घी एवं हाथी पर बैंडबाजों सहित शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कर्नाटक का प्रसिद्ध चंडी बैंड आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जुलूस में शहर के सभी जैन श्रीसंघों के श्रावक शामिल हुए। समाजसेवी टी.के. वेद ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके बाद भगवान नाभिराय एवं माता मरूदेवी के राज दरबार में सोलह स्वप्नों के बारे में आदिनाथ भगवान को पांडुशिला में विराजित कर बताया गया। बोली के माध्यम से मंदिर के शिखरजी पर कलश चढ़ाने के लिए राजेश-संगीता काला परिवार ने लाभ प्राप्त किया। ध्वजा दंड की बोली हुकमचंद संजय कुमार मोदी को प्राप्त हुई।
मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. ने अपने आशीर्वचन में भगवान के जन्म कल्याणक के बारे में और तीर्थंकर आदिकुमार के जन्म के बारे में पौराणिक प्रसंग बताते हुए जीवन में साधारण और असाधारण के महत्व के बारे में बताया। संध्या को आरती का लाभ चंद्रकुमार-ज्योति गोधा परिवार ने उठाया। संचालन किया अशोक टोंग्या ने और आभार माना राजेश काला ने।
सोमवार 13 जून को तप कल्याणक में प्रातः 9 बजे मुनिश्री के प्रवचन, 9.30 बजे बालक्रीड़ा, राजकन्याओं से विवाह, बारात प्रस्थान, दोपहर 12 बजे राज्याभिषेक-शादी, दोपहर 2 बजे वैराग्य दर्शन, दीक्षा कल्याणक, सायं 6 बजे गुरु भक्ति, भजन आरती और रात 8.30 बजे अ.भा. राष्ट्रीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम होंगे।