इंदौर के मुख्य समाचार – Indore Top News in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
9 Min Read

Indore News in Hindi-1

नोडल अधिकारियों की बैठक आज 

इंदौर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक 13 जून 2022 को शाम 6.30 बजे एआईसीटीएसएल के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी, सहयोगी टीम एवं समन्वयकर्ता अधिकारी को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

Indore News in Hindi-2

विश्व बाल श्रम विरोध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इंदौर। विश्व बाल श्रम विरोध दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में एचडी वायर सेक्टर ई सांवेर रोड इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप श्रम आयुक्त एल.पी. पाठक, सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती मेघना भट्ट, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती पल्लवी पोरवाल,  जिला अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिग्विजय सिंह, डायरेक्टर एच डी वायर दिलीप देव, महिला एवं बाल विकास विभाग के भगवानदास साहू, बैंक अधिकारी श्री धाकड एवं चाइल्डलाइन सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन )अधिनियम 1986 संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन  के बालकों द्वारा बाल श्रम के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया कि वह बाल श्रम के संबंध में आम जनता एवं व्यापारियों को जागरूक करेंगे।  कार्यक्रम में सभी से बाल श्रम उन्मूलन के लिए पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रम निरीक्षक रविंद्र दुबे द्वारा किया गय। अंत में श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Indore News in Hindi-3

आदर्श आचरण संहिता में छूट का प्रस्ताव, शासन स्तर से आने पर ही होगा विचार

इंदौर। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के कारण प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता में छूट के प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन (विभाग) स्तर से प्राप्त होने पर ही उस पर आयोग द्वारा विचार किया जायेगा। शासन स्तर के अतिरिक्त अन्य कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा है कि सभी विभाग आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का अध्ययन कर लें। आचरण संहिता के प्रावधानों में स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर ही विशिष्ट आकस्मिकता की स्थिति में आयोग को छूट का प्रस्ताव भेजें।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन से इस जानकारी से विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारियों को अवगत कराने का अनुरोध किया है।

Indore News in Hindi-4

नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को दें मतदाता पर्ची : श्री बसंत प्रताप सिंह

इंदौर। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा है कि यह कार्यवाही मतदान दिनांक के पहले कर ली जाये। नगरीय निकायों में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है।

Indore News in Hindi-5

भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धालु

इंदौर : शुक्रवार 10 जून को ज्योति कांतिलाल लोदवाल के नेतृत्व में पंचम की फेल, वार्ड. 46 में विजयनगर सरकार रामायण मंडल द्वारा रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंडदीप प्रज्वलित कर एवं मंडली द्वारा संगीतमय पाठ की शुरुआत वंदना स्तुति के साथ की गई। वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में राम चरित्र मानस के संगीतमय पाठ का पुनरावृति करतल ध्वनि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु द्वारा किया गया जिससे आसपास के क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। कार्यक्रम के अंत में वंदना-आरती के पश्चात पाठ का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में यजमान कांतिलाल लोदवाल सपरिवार द्वारा श्रद्धा के साथ सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बजरंगबली व राधा कृष्ण जी के रूप में ख्वाइश शर्मा व अन्य साथियों ने नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में ‘काल क्या करेगा महाकाल के आगे’ गीत के गायक ब्रजमोहन चौकसे भी उपस्थित रहे जिसके बाद उन्होंने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर भक्तों का मन मोह लिया।

 

 

Indore News in Hindi-6

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 152 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन 

इन्दौर। शिवोदया वेलफेयर सोसायटी की ओर से आनंद नगर चितावद स्थित आनंद परिसर में अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। सोसायटी की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि शंकरा नेत्र हास्पिटल के सहयोग से शिविर में 310 मरीजों का परीक्षण कर उनमें से 152 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। इस अवसर पर मृदुल अग्रवाल, महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल पंप, जगदीश बाबाश्री, अरुण आष्टावाले, अजय आलूवाले, प्रमोद बिंदल सहित बड़ी संख्या में सहयोगी बंधु उपस्थित थे। अंत में भावना नितिन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि सोसायटी द्वारा यह सातवां निःशुल्क नेत्र शिविर था। अब तक 950 से अधिक मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया है, जिनके ऑपरेशन शंकरा आई हास्पिटल में प्रख्यात नेत्र चिकित्सकों द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

Indore News in Hindi-7

अंजनी नगर में निकली जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा, अ.भा. कवि सम्मेलन आज 

इंद्र-इंद्राणियों ने किया भगवान का जलाभिषेक, बग्घी और हाथी पर निकला जुलूस
इन्दौर। एयरपोर्ट रोड़ स्थित अंजनी नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चल रहे आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव में आज जन्म कल्याणक का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह इंद्र-इंद्राणियों ने भगवान का जलाभिषेक किया तो दोपहर में पंचा कल्याणक के प्रमुख पात्रों को बग्घी एवं ऐरावत हाथी पर विराजित कर बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्र निकाली गई।
पंचकल्याणक समिति के मंत्री हेमंद गादिया एवं संजय मोदी ने बताया कि कल रात हुई वर्षा ने जहां पूरे शहर का जलाभिषेक किया, वहीं आज सुबह इंद्र-इंद्राणियों ने भगवान का पूरे उत्साह के साथ जलाभिषेक किया। दोपहर में पंचकल्याणक के प्रमुख पात्रों के साथ बग्घी एवं हाथी पर बैंडबाजों सहित शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कर्नाटक का  प्रसिद्ध चंडी बैंड आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जुलूस में शहर के सभी जैन श्रीसंघों के श्रावक शामिल हुए। समाजसेवी टी.के. वेद ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके बाद भगवान नाभिराय एवं माता मरूदेवी के राज दरबार में सोलह स्वप्नों के बारे में आदिनाथ भगवान को पांडुशिला में विराजित कर बताया गया। बोली के माध्यम से मंदिर के शिखरजी पर कलश चढ़ाने के लिए राजेश-संगीता काला परिवार ने लाभ प्राप्त किया। ध्वजा दंड की बोली हुकमचंद संजय कुमार मोदी को प्राप्त हुई।
मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. ने अपने आशीर्वचन में भगवान के जन्म कल्याणक के बारे में और तीर्थंकर आदिकुमार के जन्म के बारे में पौराणिक प्रसंग बताते हुए जीवन में साधारण और असाधारण के महत्व के बारे में बताया। संध्या को आरती का लाभ चंद्रकुमार-ज्योति गोधा परिवार ने उठाया। संचालन किया अशोक टोंग्या ने और आभार माना राजेश काला ने।
आज के कार्यक्रम
सोमवार 13 जून को तप कल्याणक में प्रातः 9 बजे मुनिश्री के प्रवचन, 9.30 बजे बालक्रीड़ा, राजकन्याओं से विवाह, बारात प्रस्थान, दोपहर 12 बजे राज्याभिषेक-शादी, दोपहर 2 बजे वैराग्य दर्शन, दीक्षा कल्याणक, सायं 6 बजे गुरु भक्ति, भजन आरती और रात 8.30 बजे अ.भा. राष्ट्रीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम होंगे।
 
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।