इंदौर हिंदी न्यूज़ – Top Indore News Today

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Indore News – 1

लोगो डिजाइन की प्रविष्टियां 10 तक आमंत्रित 

इन्दौर। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के लिए ऑनलाइन “लोगो डिजाइन प्रतियोगिता” की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए 10 अप्रैल की शाम 5 बजे तक (एमपी मायगव) पर प्रविशिष्टयाँ आमंत्रित की गई हैं। प्रतियोगिता में सभी उम्र और वर्ग के नागरिक सहभागिता कर सकते हैं। उत्कृष्ट डिजाइन एवं चयनित प्रतिभागी को 11 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में पूरी जानकारी mp.mygov.in पर उपलब्ध है।
Indore News – 2

माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्राप्तांकों में संशोधन की तिथि अब 10 अप्रैल तक

इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री, प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा वर्ष 2022 के प्राप्तांकों की प्रविष्टि संशोधन हेतु अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी। कतिपय संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि में प्रविष्टियां पूर्ण नहीं की गई हैं। संस्थाओं को अंतिम अवसर प्रदान कर तिथि वृद्धि करते हुए 10 अप्रैल 2022 कर दी गई है। सभी संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि तक प्रविष्टियाँ पूर्ण करा लें। निर्धारित तिथि के पश्चात न ही तिथि में वृद्धि की जायेगी और न ही ऑफलाइन अंक स्वीकार किए जायेंगे।

Indore News – 3

जिला स्तरी स्टैंडिंग कमेटी का हुआ गठन 

इन्दौर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में राजनेतीक दलों का सहयोग प्राप्त करने हेतु इन्दौर जिले में जिला स्तर पर स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह रहेंगे।
कमेटी में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया शाश्वत शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जुनी इन्दौर अंशुल खरे, अनुविभागीय अधिकारी होताद मुनीष सिंह सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी भिचौली हप्सी विशाखा देशमुख, जनसम्पर्क विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय, इन्दौर जिले के विभिन्न राजनेतीक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

Indore News – 4

उपार्जन हेतु 13 अप्रैल तक की जा सकेगी स्लॉट बुकिंग 

इन्दौर। जिला आपूर्ति नियंत्रण द्वारा जानकारी दी गई है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों को गेहूं विक्रय हेतु www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। कृषक को स्लॉट बुकिंग हेतु उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है, साथ ही कृषक द्वारा विक्रय हेतु लाई जाने वाली गेहूं की मात्रा भी दर्ज करने की सुविधा दी गई है। ऐसे कृषक जो समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं, वे www.mpeuparjan.nic.in पर 13 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
Indore News – 5

ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था हेतु हुआ कंट्रोल रूम का गठन 

इन्दौर। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड इन्दौर द्वारा बताया गया है कि प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम में प्रथम शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक प्रदीप मण्डलोई (94259-93288) एवं रामदीन पाल (97552-27824) तथा द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुश्री रिया दाते (90090-23913) एंव तखतसिंह चन्देल (97539-99328) की ड्यूटी लगाई गई है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।