Press "Enter" to skip to content

इंदौर हाउसिंग बोर्ड अब फिर से संपत्ति बेचने के लिए जारी करेगा टेंडर

Indore News. कोरोना काल के दौरान जिस तरह से आर्थिक मंदी से आम जनता से लेकर सरकारी विभाग भी अछूते नहीं रहे हैं उसी कड़ी में अब हाउसिंग बोर्ड भी अपनी कई संपत्तियों की नीलामी के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है। इसको लेकर पिछले दिनों एक बैठक के दौरान सारी तैयारियों के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे और अब कहीं जाकर अपनी संपत्ति बेचकर आर्थिक मंदी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बताया जाता है कि पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड द्वारा जांच की गई और अपने अधीन मकानों की सूची के अनुसार लव कुश विहार क्षेत्र की पांच से छह संपत्ति के साथ-साथ विजय नगर क्षेत्र में ही तकरीबन 20 से अधिक संपत्ति को बेचने के लिहाज से टेंडर जारी किए जा रहे हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि इन संपत्तियों को यथास्थिति बेचा जाना ही उचित होगा इसलिए उसी अनुसार टेंडर होंगे बोर्ड की इन संपत्तियों पर पहले ही करोड़ों रुपए अटके हुए हैं जबकि अन्य इलाकों में भी संपत्तियों की एक सूची तैयार की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड की शहर में कई इलाकों में संपत्ति है। इसमें से कुछ संपत्ति धारकों ने आवास का पूरा पैसा नहीं चुकाया है इसलिए राशि बकाया होने पर बोर्ड उन्हें अधिग्रहित कर चुकी है ।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore Latest NewsMore posts in Indore Latest News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »