Press "Enter" to skip to content

त्राहिमाम रक्षा प्रभु करो: राम की आस्था में डूबे भक्तों पर टूटी लापरवाही की छत 13 की मौत कई गंभीर

छमहु नाथ सब अवगुन मेरे 
 
अचानक धंस गई मंदिर में स्थित बावड़ी की छत कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप 
 
Indore News in Hindi. इंदौर जिले में रामनवमी पर बड़ा हादसा होने से 50 लोगों की जान खतरे में आ गई। ये सभी लोग रामनवमी पर शहर के पटेल नगर में मौजूद श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। कन्या पूजन के दौरान मंदिर में स्थित बावड़ी की छत अचानक धंस गई, जिससे 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जहां पर बावड़ी का निर्माण हुआ था, उसके पास ही कमरा भाजपा के एक पार्षद का कार्यालय है। करीब डेढ़ साल पहले आप-पास के रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को लिखित शिकायत दी थी।  जिसमें कहा गया था कि ये बावड़ी अवैध तरीके से बनाई जा रही है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है, इसके बाद भी ना तो कमिश्नर ने और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया। लोगों की शिकायत को नजर अंदाज कर दिया गया। इसी लापरवाही के कारण ये हादसा हो गया है।  
 

लापरवाहों पर हो सकती है कार्रवाई

 
सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर बरती गई लापरवाही पर सरकार पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है। प्रशासन के आला अफसरों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है।बावड़ी में गिरे 50 से अधिक लोगों को निकालने के जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अब तक 13 लोगों के शव बावड़ी से बाहर निकाल लिए गए। जबकि 18 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है।  जिनमें से कई हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
 

पीएम मोदी ने जताया दुख

 
रामनवमी पर हुए इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं।
 

क्या है मामला

 
रामनवमी पर शहर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सुबह से हवन हो रहा था। इसके बाद मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान में बनी बावड़ी की छत धंस गई, जिससे वहां वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। ये सभी लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे, अचानक छत धंसने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बावड़ी में गिरने वालों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं।
 

आरिफ मसूद ने साधा निशाना

 
कांग्रेस विधायक ने घटना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पूरी घटना की नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी  ले. लगातार इस तरह की घटनाएं होना गंभीर विषय है. सरकार सिर्फ चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी हुई है इससे बाहर निकलकर इंदौर की घटना की जिम्मेदारी लेना चाहिए.
 

 

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »