Indore Nagar Nigam News – डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु कई वार्डों में दवाई का छिड़काव

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Nagar Nigam News.  बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानों पर लार्वा नाशक दवाई व मच्छरों के रोकथाम हेतु फॉगिंग मशीन से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही निगम पम्पलेट व अलाउसमेंट से भी नागरिकों को जागरूक कर रहा है।
नगर निगम एवं एनजीओ की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय रहवासियों को एकत्रित कर समझाया जा रहा है कि आप सभी स्वच्छता बनाए रखें, अपने घर एवं दुकान के आसपास जल का जमाव न होने दे, जिसके कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी उत्पन्न हो, अपने घर पर भी साफ सफाई रखे व किसी प्रकार का जल का जमाव न होने दे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सभी रहवासियों को शपथ भी दिलाई गई। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा समझाइश दी गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे, घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दें, क्योंकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है। निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रों में क्रूड ऑयल का छिड़काव किया गया। मलेरिया विभाग द्वारा शुक्रवार को शहर के कई वार्डों में क्रूड ऑयल का छिड़काव किया गया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।