इंदौर : 14 और 15 मई को शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। इंदौर के शासकीय विधि महाविद्यालय में आगामी 14 और 15 मई को राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, गत वर्ष  कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, इस वर्ष महाविद्यालय की मूट कोर्ट समिति प्रतियोगिता आयोजन वृहद रूप में पहली बार ऑफलाइन माध्यम में करने जा रही है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ईनामुर रहमान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है जिसमें देशभर के विभिन्न शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों से 16 प्रतिष्ठित टीमें प्रारंभिक चरण में अपने वाद प्रस्तुत करेंगी तत्पश्चात सेमीफाइनल और फाइनल के माध्यम से विजेता का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई), अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. सुरेश सिलावट एवं बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ निशा दुबे द्वारा किया जाना है।

दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 14 मई को प्रात 10 बजे होगी और समापन 15 मई को दोपहर 2 बजे विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओ को विभिन्न श्रेणियों में कुल 70,000 रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की जानी है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्णायक के रूप में पूर्व हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस सैयद अली नक़वी, पूर्व हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाब शर्मा उपस्थित रहेंगे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।