Indore News – MYH में कल एक ब्लैक फंगस का मरीज हुआ भर्ती,अभी कुल 119  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News.इंदौर के  MYH अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती जा रही थी। जो चिंता की बात थी, मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

जब अस्पताल में ब्लैक फंगस का सिर्फ एक मरीज भर्ती हुआ। वर्तमान में एमवायएच में ब्लैक फंगस के 119 मरीज भर्ती है। मंगलवार को इस बीमारी से ठीक हुए तीन मरीज अपने घरों को लौटे।

अभी तक अस्पताल से 521 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मंगलवार को एमवायएच में भर्ती ब्लैक फंगस के 11 मरीजों की सर्जरी और तीन की एंडोस्कोपी हुई। अभी तक अस्पताल में 800 मरीजों की सर्जरी और 1265 की एंडोस्कोपी हो चुकी है।

एमवायएच में ब्लैक फंगस से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 2407 एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

हालांकि यहां भर्ती कई मरीजों और उनके स्वजन की शिकायत है कि उन्हें मंहगा वाला एंटी फंगल इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन बी लाइपोजोमल नहीं मिल रहा है।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक भर्ती मरीजों को एंटी फंगल इंजेक्शन इमल्शन लगाया जा रहा है। इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट भी नहीं है।

ऐसे में जो मरीज सिर्फ लाइपोजोमल इंजेक्शन ही लगवाना चाहते है। उनके स्वजनं से इसके लिए सहमति पत्र लिखवा रहे हैं और जैसे ही अस्पताल में यह इंजेक्शन उपलब्ध होता है उसे मरीजों को दिया जा रहा है।

प्रबंधन के मुताबिक उनके पास एंटी फंगल इंजेक्शन की कमी नहीं है लेकिन कई मरीज व स्वजन जानकारी के अभाव में मौजूदा एंटी फंगल नहीं लगवा रहे हैं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।