Indore News – गरीबों के 30 क्विंटल अनाज में बड़ा घोटाला प्रशासन ने पकड़ा, हेराफेरी करने वाले दो व्यापारियों पर लगेगी रासुका

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]
इंदौर। शासन ने गरीबों के लिए भेजा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल बाजार में बिकने के लिए जा रहा था, जिसे खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र से पकड़ लिया। विभाग की टीम ने देखा कि एक भारवाहक वाहन से चावल ले जाया जा रहा था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह शासकीय योजना के तहत दिया जाने वाला चावल है।
गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की तो बताया कि चावल छावनी के ही व्यापारी श्यामसुंदर गोयल का है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि व्यापारी शासकीय राशन की उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते में खरीदता है और महंगे दाम पर बाजार में बेच देता है। शासन की ओर से भेजा गया • राशन गरीबों को ना मिलकर व्यापारियों तक पहुंच रहा है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि मामले की और जांच की जा रही है कि व्यापारी किन-किन उचित मूल्य की दुकानों से यह चावल खरीदता है और इसमें और कौन लोग मिले हुए हैं।
हेराफेरी करने वाले दोनों व्यापारियों पर होगी रासुका की कार्यवाही
 
जिले की प्रभारी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गरीबों का खाद्यान्न कंट्रोल दुकानों से खरीदकर बाजार में बेचने वाले दोनों व्यापारियों पर रासुका की कार्यवाही की जा रही है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।