Indore News – रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार के लिए ऋण लेकर खुश हुए हितग्राही 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

राज्य शासन के प्रति जताया आभार 
Indore News. इन्दौर जिले में आज रोजगार दिवस के अवसर पर 40 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित किया गया। उन्हें 228 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। यह ऋण पाकर रोजगार के अवसर मिलने से हितग्राही बेहद खुश है। उन्होंने राज्य शासन विशेषकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आकांक्षा चौधरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, इन्दौर के सहयोग से तथा एसबीआई बैंक द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 25 लाख रूपये का ऋण मिला है। उन्होंने कहा है कि मैं एवं मेरा परिवार तथा मेरे साथ कार्य करने वाले सहयोगियों को आजीविका का साधन मिलने से मैं शासन के प्रति आभारी रहूंगी। इसी प्रकार का कहना श्रीमती सुनिता शर्मा का भी है। जगदीश खेडे के कहते हैं कि मैंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से पीएमईजीपी योजना में एमपी ऑनलाईन कियोस्क के लिए बैंक से  पांच लाख रूपये का ऋण लिया है। इस योजना में लोन मिलने से मैं और मेरा परिवार बहुत प्रसन्न है। हम सभी शासन के बहुत आभारी है। ऐसे ही विचार परमानंद धनगर है तथा ललित कावडकर के भी है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।