Indore News.नगर निगम द्वारा अवैध दुकानों और संपत्ति को लेकर मुहिम चलाई गई थी। जिसमें 30 फीसदी हिस्सों को वैध करने के लिए शुक्रवार को 19 जोन में शिविर लगाए गए है, जिसमें फ्रंड एमओएस को छोड़कर बाकि सभी की कंपाउंडिग की जाएगी। आयुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर कंपाउंडिंग के लिए निगम के समस्त जोनल कार्यालय पर शिविर लगाए गए है।
अनाधिकृत निर्माण को वैध करा सकेंगे व नियम संशोधन का नागरिक लाभ ले सकेंगे। इसके लिए जोन पर कैंप लगाकर उक्त नियमों के अंतर्गत आने वाले भवनों को नियमानुसार कंपाउंडिग की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर किस प्रकार से आवेदन लिया जाना है और आवेदन के साथ क्या दस्तावेज, कितना शुल्क लगेगा इसकी जानकारी दी जा रही है। इससे जिन इमारतों में अवैध निर्माण हो चुका है, उसे वैध कराने में आसानी होगी।
वर्तमान में नगर निगम द्वारा शहर में कई काम एक साथ शुरू किए गए है। जिसमें खजाने में रुपए नहीं है। इसी कारण से संपत्तिकर व अन्य करो को लेकर भी कर्मचारियों को वसूली के आदेश दिए गए थे। अवैध संपत्ति को वैध करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है।

 
			 
				 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		