Indore News – चोइथराम मंडी फिर संडे को खुली, मंडी सचिव ने की कर्मचारियों की टीम तैनात

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

उत्तर प्रदेश से आए अवैध परिवहन पाए जाने पर 33 हजार का किया अर्थ दंड
Indore News. चोइथराम मंडी अब संडे को भी गुलजार होने लगी है। यहां किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए मंडी सचिव द्वारा कर्मचारियों की विशेष टीम भी निगरानी के लिए रखी है। मंडी नाके से लेकर अंदर आने तक वाहनों की जांच के साथ ही देवास नाके पर उत्तर प्रदेश से माल के अवैध परिवहन को लेकर ड़33 हजार का अर्थदंड किया है।
मंडी सचिव नरेश कुमार परमार के निर्देशन में स्थानीय उड़नदस्ता दल द्वारा वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक मप्र-09 स्र2363 में मक्का 245 कुंटल अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दाण्डिक कार्यवाही की गई जिसमें राशि रुपए 33 हजार 300/- वसूल किए गए है। चोइथराम मंडी में प्रवेश के दौरान नहीं वाहनों की जांच आदि भी की गई। इसमें लोड से लेकर बाहर से आने वाले ट्रकों की सीमा पर टैक्स राशि के भुगतान को लेकर रसीद की भी चेकिंग की गई। इसके साथ ही मंडी में प्रवेश के दौरान भी व्यवस्था देखी जा रही है। चोइथराम मंडी में खासकर रविवार के दिन भीड़ अधिक रहती है। इसको लेकर भी मंडी सचिव द्वारा व्यवस्था की गई और विशेष कर्मचारियों की टीम निगरानी भी रख रही है यहां पर कई बेहतर व्यवस्था करने की भी तैयारी है। मंडी सचिव नरेश कुमार परमार ने बताया कि अब संडे के दिन भी मंडी गुलजार होने लगी लगी है और कहीं परेशानी ना हो। इसके लिए कर्मचारियों को निगरानी के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश से अवैध परिवहन के तहत आने वाले ट्रक पर चालानी कार्रवाई करते हुए 33 हजार अर्थदंड वसूला गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।