Indore News – कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अमले को सख्ती के साथ डायवर्सन टैक्स वसूलने के दिए निर्देश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

Indore News. इंदौर जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों को डायवर्सन टैक्स के बकायेदारों से सख्ती के साथ राजस्व वसूली करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्सन वसूली के लिए सभी तहसीलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रहवासी संघ, व्यवसायिक संस्थान एवं गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य सभी बकायेदारों से डायवर्सन टैक्स एकत्रित कर निर्धारित समय अवधि तक संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के माध्यम से जमा कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्सन शुल्क निर्धारित अवधि तक जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर रूप से डायवर्सन टैक्स की वसूली हेतु अभियान चलाया जाएगा और इसकी मॉनिटरिंग सभी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम द्वारा की जाएगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।