Indore News – कोर्ट ने रद्द की प्रक्रिया:एसडीएम ने प्रक्रिया का पालन किए बगैर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए कब्जा दिलाया था 

sadbhawnapaati
2 Min Read

Indore News. थाना बाणगंगा क्षेत्र के प्लॉट के विवाद में एसडीएम कोर्ट द्वारा दिलाए गए कब्जे को अपर जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि एसडीएम ने प्रक्रिया का पालन किए बगैर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए कब्जा दिलाया है। एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष को उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र तामील होना भी बताया और उसी दिन व्यक्ति के नहीं मिलने पर सूचना पत्र को चस्पा करना भी बताया है। वहीं 2020 की सुनवाई की तारीखों की प्रोसीडिंग भी नदारद है।

अधिवक्ता शैलेंद्र द्विवेदी के मुताबिक बाणगंगा क्षेत्र की अवैध कॉलोनी में अनिल सिसौदिया का प्लॉट है। अनिल के मित्र मनोज शर्मा ने प्लॉट बिकवाने के लिए उसकी नोटरी अनिल के जरिए अपने नाम करा ली। प्लॉट नहीं बिकने पर अनिल ने नोटरी निरस्त करने की बात कही, लेकिन मनोज आनाकानी करने लगा। केस दर्ज कर पुलिस ने असल दस्तावेज अनिल को दिला दिए। फिर मनोज ने अनिल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 145 के तहत केस दर्ज करा दिया।

दोनों पक्षों को हाजिर होना होता है

नियमानुसार दोनों पक्षों को एसडीएम के समक्ष उपस्थित होना होता है। इसके बाद निर्णय पारित होता है। एसडीएम पराग जैन की कोर्ट में यह मामला चला। अनिल को सूचना पत्र भी नहीं मिले, 2020 की प्रोसीडिंग भी गायब थी। मनोज को सूचना पत्र नहीं मिले, लेकिन उसकी उपस्थिति हर तारीख पर दर्शाई गई। न्यायाधीश मनीष भट्ट ने एसडीएम के द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया को खारिज कर दिया।

Share This Article