Indore News – जिला अस्पताल में डेंगू के चलते बड़ी मरीजों की संख्या फीवर क्लीनिक में रोजाना कोविड-19 की हो रही जांच

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Indore News । जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामान्य फीवर के इलाज के साथ-साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले सामान्य दिनों में जहां 200 से अधिक रोजाना मरीज इलाज के लिए आते रहे हैं तो अभी 250 से अधिक मरीज रोजाना यहां फीवर आदि के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र के इस बड़े शासकीय अस्पताल में फीवर क्लीनिक में अब रोजाना कोविड- 19 की भी की जा रही है। यहां के आसपास की कई कालोनियों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और निशुल्क इलाज साथ यहां जांच के साथ-साथ दवाइयां भी फ्री रहती है।

अभी की स्थिति में डेंगू आदि बुखार के लिए रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और यहां पर 250 से अधिक सुबह से दोपहर तक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पुराने अस्पताल की बिल्डिंग बेहद जर्जर होने के कारण 300 बिस्तर का नया हॉस्पिटल का निर्माण का काम भी बेहद धीमा चल रहा है, तो यह इतने बड़े पैमाने पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को समय पर इलाज और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। यहां के चिकित्सक भी यह मानते हैं कि पिछले एक डेढ़ महीने से यहां पर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस क्षेत्र के गंगानगर, चमार मोहल्ला, चांदमारी का भट्टा, गडरिया मोहल्ला, चंदन नगर, रामानंद नगर, चेतन नगर, द्वारकापुरी, गीता नगर सहित कई बस्तियों व कॉलोनियों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। अल सुबह यहां पर मरीजों का आना शुरू हो जाता है और दोपहर तक इलाज भी इन्हें पूरी तरह से मिलने से राहत मिल रही है।
सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष वर्मा ने बताया कि अभी 250 से अधिक मरीजों मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं तो फीवर क्लीनिक में अब रोजाना • कोविड- 19 की भी जांच निशुल्क रूप से हो रही है। यहां मरीजों की संख्या में इजाफा तो हुआ है लेकिन आसपास बस्तियों अंबा क्षेत्र अधिक होने के कारण इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।