Indore News – 148 करोड़ की वसूली में लगी बिजली कंपनी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

अभी तक 108 करोड़ जब्ती, कुर्की और कनेक्शन विच्छेद से वसूले
Indore News.बिजली कंपनी को इस महीने के अंत तक 148 करोड़ से अधिक की वसूली करना है। अभी तक बकायेदारों से जब्ती, कुर्की और कनेक्शन विच्छेद से लगभग 108 करोड़ रुपए वसूले हैं। सभी जोन के साथ ही मुख्यालय पर वसूली का टारगेट दिया है और टारगेट पूरा नहीं करने पर लापरवाह कर्मचारी, अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
शहरी क्षेत्र में औद्योगिक, घरेलू और कमर्शियल 6 लाख 98 हजार उपभोक्ता है, जिनमें से बकायादारो की संख्या भी लाखों में है। अगर किसी बिजली उपभोक्ता ने 2 महीने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो उसे बकायेदारों की सूची में शामिल करते हुए कार्रवाई की जाती है। एक लंबे अंतराल के बाद बिजली कंपनी द्वारा फिर से जब्ती, कुर्की का काम बकायेदारों के खिलाफ किया जा रहा है, जबकि कनेक्शन विच्छेद भी करने से बकाया राशि बिजली कंपनी को मिल रही है। यही कारण है कि इस महीने के अंत तक बिजली कंपनी को शहरी क्षेत्र से ही तकरीबन 148 करोड़ रुपए की वसूली बकाया करना है जिसको लेकर छुट्टी के दिनों में भी बिजली कंपनी के कर्मचारी से लेकर अधिकारी वसूली में लगे हुए हैं। सीएमडी कार्यालय से जारी हुए फरमान के तहत वसूली का लक्ष्य इस महीने के अंत तक पूरा करना है और शेष 5 दिनों तक भी अब कोई छुट्टी नहीं मिलेगी और 240 करोड़ वसूलना है। बिजली कंपनी द्वारा लगातार वसूली को लेकर इन दिनों ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि बीते एक डेढ़ वर्षीय से कोरोना महामारी के चलते वसूली का काम नहीं किया तो दूसरी ओर जब्ती कुर्की की कार्रवाई भी अब शुरू की गई है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि 148 करोड़ का लक्ष्य, जिसमें से 108 करोड़ रुपए की बकायेदारों से वसूली हो चुकी है। इस महीने के अंत तक हमें 40 करोड़ की वसूली और करना है। वसूली का क्रम जारी है, लक्ष्य पूरा किया जा रहा है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।