Indore News – सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर, 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति –   मनीष सिंह

कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस मण्डलोई सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कई अधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया गया कि आरटीआई एक्टिविज्म के नाम पर संजय मिश्रा द्वारा सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डरा धमका कर, ब्लैकमेलिंग करने और वसूली का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एक्सटोर्शन की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के घर की जांच कर ब्लैकमेलिंग के धन से अर्जित किये गये अवैध निर्माण एवं अन्य संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लंबित शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अनअटैंड ना रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित एक हजार 136 शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी दिये। उन्होने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता के साथ देखकर उसका संतुष्टि पूर्वक समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक देखें। आवेदनों का संतुष्टि पूर्वक समाधान सुनिश्चित किया जाये।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।