Indore News – दो दिन शहरवासियों को झेलना होगा जल संकट, 16 और 17 अगस्त को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

*इंदौर के कई हिस्सों में 16 और 17 अगस्त को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

Indore News: नर्मदा परियोजना विभाग द्वारा 16 से 17 अगस्त के बीच 24 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप बंद रहेंगे और पश्चिमी क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। शटडाउन के दौरान बिजलपुर स्थित कंट्रोल रूम में 700 एमएम व्यास का फ्लोमीटर लगाने का काम होगा।

नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शटडाउन 16 अगस्त सुबह आठ से 17 अगस्त की सुबह आठ बजे तक रहेगा। इसके असर से पश्चिमी क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। फ्लोमीटर लगने से जलूद से मिलने वाले और वितरित होने वाले पानी की गणना हो सकेगी, साथ ही लाइन के लीकेज का पता चल सकेगा। 16 अगस्त को अन्नपूर्णा टंकी से जुड़े त्रिवेणी कॉलोनी, राजमहल कॉलोनी, माणिकबाग रोड, लाल बाग, माडर्न विलेज कालोनी, धोबी घाट, राजा बाग, भवानीपुर, प्रिकांको कालोनी, सिल्वर पैलेस, सुदामा नगर, विश्वकर्मा नगर, बिलावली टंकी से जुड़े अशोका कॉलोनी, सैफी नगर, मार्तंड नगर, प्रेम नगर, प्रताप नगर और रूपराम नगर क्षेत्र का सीधा जल वितरण प्रभावित रहेगा।

17 अगस्त को 13 टंकियों से जल वितरण नहीं होगा। इनमें अन्नपूर्णा रोड, राजमोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एमओजी लाइंस, स्कीम-103, छत्री बाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स और नरवल टंकियां शामिल रहेंगी। 17 अगस्त को ही माली मोहल्ला गली नंबर एक, दो और तीन, बालदा कालोनी, बापू नगर, जोशी कालोनी में सीधा जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सोमवार को बाणगंगा रोड पर फीडर लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन क्रॉस करने का कार्य भी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।