Press "Enter" to skip to content

एक्शन में इंदौर पुलिस : नवरात्रि में गरबा पांडालों में आयोजकों से कैमरे लगाने को कहा, युवतियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, बनाया स्पेशल प्लान

 

Indore News in Hindi। इंदौर पुलिस ने बड़े नवरात्रि त्यौहार को लेकर लगे पंडालों के बाहर पुलिस तैनात करने की योजना बनाई है। साथ ही युवतियों व महिलाअेां की सुरक्षा के लिए कमर कसी है। एसपी ने कहा, ‘यह अभ्यास महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए है, खासकर नवरात्रि और अन्य त्योहारों से पहले।’

पुलिस पूर्व दोषियों के घर जा रही है और उन्हें स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दे रही है कि उन पर निगरानी रखी जा रही है। यह स्वीकार करते हुए कि कई यौन अपराध परिवार के सदस्यों या करीबी परिचितों द्वारा किए जाते हैं, पुलिस ने ऐसे परिवारों को संवेदनशील तरीके से संभालने के लिए एक रणनीति विकसित की है।

इंदौर (ग्रामीण) एसपी हितिका वासल ने कहा, ‘हम सक्रिय रूप से इन व्यक्तियों पर नज़र रख रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निवारक उपाय कर रहे हैं। हम बार-बार अपराध करने वालों की जमानत रद्द करने के लिए भी काम कर रहे हैं। अकेले पिछले दो दिनों में, ग्रामीण पुलिस ने लगभग 1,200 अपराधियों के रिकॉर्ड संकलित किए हैं और उनमें से लगभग 900 के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई है।’

Navratri Garba in Indore

इसके अलावा, गरबा पांडालों में आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है और पर्याप्त संख्या में गार्ड व वालिटियर्स की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। कहा कि मनचले यदि युवतियों को परेशान करे तो वे उनके फोटो खींच कर पुलिस विभाग को भेज सकती है। पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119202 भी जारी किया है।

इंदौर में 20 से ज्यादा स्थानों पर बड़े स्तर के गरबे होते है जिसमें हजारों लोग जुटते है। इसके अलावा 200 से ज्यादा आयोजन पूरे 9 दिन होते है। पुलिस विभाग इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतेगा। आयोजन स्थलों पर सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे और असामाजिक तत्वों व मनचलों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा महिला अपराध करने वालों की जन्म कुंडली भी तैयार की गई है। उन अपराधियों पर भी पुलिस निगरानी रखेगी।

गरबों के दौरान या दर्शक दीर्घा में महिला व युवतियों को यदि कोई परेशान करता है तो पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर पर मनचलों की तस्वीर डालने का आग्रह भी किया है। व्हाट्सएप पर फोटो और स्थान का नाम आते ही मौके पर पुलिसकर्मी कम समय में पहुंच जाएंगे और मनचलों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

Abhivyakti Garba Mahotsav Indore | Navratri Garba Indore | नवरात्रि गरबा इंदौर.

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »