इंदौर की बड़ी ख़बरें हिंदी में – Indore Top News

sadbhawnapaati
9 Min Read

Indore News in Hindi-1

कैट द्वारा जीएसटी को लेकर व्यापारियों की बैठक आज 

इन्दौर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जीएसटी को लेकर व्यापारियों की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक रिंग रोड़ मुसाखेड़ी चौराहा मेडिसटा हॉस्पीटल के कांफ्रेंस हाल में शाम 4 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में इन्दौर सहित अन्य शहरों के व्यापारी वर्ग शामिल होंगे। जो जीएसटी को लेकर चर्चा करेंगे। महासचिव उमेश तिवारी ने बताया कि जीएसटी से व्यापार में होने वाली परेशानियों पर भी व्यापारी अपने विचार रखेंगे। वहीं बैठक में मध्यप्रदेश संगठन मंत्री गोविंददास आसाटी इस बैठक शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अश्विन शाह करेंगे। कार्यक्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता का भी इस सम्मान किया जाएगा। बैठक में सुदर्शन गुप्ता एवं कामेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Indore News in Hindi-2

लापरवाह ट्रक चालक पर बाइक सवार की मौत मामले में केस दर्ज

इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को एक लापरवाह ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मारी और उनमे से पीछे बैठे युवक के जमीन पर गिरते ही उस पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई थी। खुडैल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला तीन दिन पूर्व 17 जुलाई को नेमावर रोड़ स्थित एक ढाबे के सामने का है जहां राजेश पिता कमलसिंह यादव निवासी पुवाडला अपने साथी सुनिल को बाइक पर पीछे बैठाकर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक अपना वाहन चलाते हुए राजेश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी। ट्रक की टक्कर से असंतुलित हुए बाइक सवारों के जमीन पर गिरने पर पीछे बैठा सुनिल ट्रक की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गई और राजेश घायल हो गया था। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया था। मामले में अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Indore News in Hindi-3

स्कूल बस रजिस्ट्रेशन और परमिट के बिना चल रही थी, जब्त

इंदौर। आरटीओ द्वारा सघन चेकिंग अभियान और नियम विरूद्ध चल रहे वाहऩ के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार की जा रही है लेकिन लापरवाह  स्कूल बस संचालक नियमों के पालन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं । चैकिंग अभियान के दौरान आज फिर एक स्कूल बस बिना रजिस्ट्रेशन के चलती पाई गई । बस के पास परमिट भी नहीं था । इस पर बस को जब्त कर लिया । आरटीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान  ग्रीन फील्ड पब्लिक एकेडमी की बस को जांच के लिए रोका गया । जांच में सामने आया कि बस का रजिस्ट्रेशन करवाए बिना ही संचालन किया जा रहा था । रजिस्ट्रेशन न होने के कारण बस के परमिट सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं थे । इस पर बस को जब्त कर लिया गया । मामले में स्कूल को नोटिस भी जारी किया जाएगा ।

Indore News in Hindi-4

ग्रिड में आग रहवासियों में दहशत

इंदौर। बिलावली तालाब के नजदीक खंडवा रोड पर साईंबाग कॉलोनी में एमपीईबी के ग्रिड में कल रात अचानक  आग लग गई । आग की वजह से आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल बन गया था दमकल विभाग की टीम ने लगभग 2 घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया । फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार साईं बाग कॉलोनी के सामने बिलावली तालाब के नजदीक एमपीईबी का ग्रिड बना हुआ है रात करीब 11 बजे ग्रिड में अचानक लपटें उठने लगी। आसपास के रहवासियों ने जब ग्रिड में आग देखी तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को सूचना दी । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां 5000 लीटर पानी के साथ ही फॉम भी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया गया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यहां रखा वेस्टेज प्राइमर और बिजली उपकरण जलकर खाक हो गये। कोई जनहानि नहीं हुई।

Indore News in Hindi-5

दिनदहाड़े एमओजी लाइन के मकानो में  चोरी

इंदौर। कल दिन दहाड़े चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर हजारों का माल उड़ा दिया । दोनों ही घर छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के एमओजी लाइन इलाके में है। छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार चोरी का पहला मामला फरियादी मनीषा पांडे निवासी एमओजी लाइन की शिकायत पर दर्ज हुआ है । उन्होंने बताया कि कल दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे 55000 रुपए नगद चुरा गए । इसी तरह चोरी का दूसरा मामला भी एमओजी लाइन में ही रहने वाली रंजना पति सुरेश तंवर ने दर्ज करवाया है । उन्होंने बताया कि घर के पीछे खिड़की से अज्ञात बदमाश घुसे थे उन्होंने खिड़की तोड़ दी घर में रखे 4000 रुपए नगद और पूजा पाठ का सामान और लक्ष्मी जी की मूर्ति भी चुरा ले गए ।

Indore News in Hindi-6

पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन पूर्ण होने पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जताया आभार 

इन्दौर। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 पूर्ण होने पर आभार व्यक्त किया है। सिंह ने इतने कम समय में दोनों निर्वाचन पूरा करने में सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया के सहयोग पर आभार जताया है।
सिंह ने कहा है कि देश में पहली बार किसी राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन एक साथ कराए गए हैं। साथ ही बरसात का मौसम होने से कठिनाइयाँ भी ज्यादा थीं। उन्होंने कहा कि इन सब परिस्थितियों के बावजूद सभी के सहयोग से निर्वाचन कराया जाना संभव हुआ है।
गौरतलब है कि 27 मई को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन और एक जून को नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा की गयी थी। पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771, सरपंच के 22 हजार 924 और पंच के 3 लाख 63 हजार 355 पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गयी। इसी तरह नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर के 16 और पार्षदों के 6 हजार 507 पद के लिए निर्वाचन कराया गया।

Indore News in Hindi-7

भूमि का क्रय विक्रय भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से जुड़ा 

इन्दौर। आमजन की सुविधा के लिये प्रदेश में भूमि क्रय-विक्रय (रजिस्ट्री) को भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से सरल बनाया गया है। सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को इंटीग्रेट किया गया है। जनता को रजिस्ट्री के समय भूमि का सत्यापन किये जाने की सुविधा दी गई है एवं उसी समय नामांतरण के लिये प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्री होते ही रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल पर नामांतरण स्वतः दर्ज हो जाता है एवं पेशी की तारीख भी तय हो जाती है।

Indore News in Hindi-8

आयुर्वेद औषधियों के विदेशों में विक्रय एवं निर्यात पर आज महत्वपूर्ण कार्यशाला 

 
इन्दौर। भारत सरकार के लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) के विकास एवं सुविधा कार्यालय द्वारा आयुष निर्माता संघ इन्दौर के सहयोग से आयुर्वेदिक औषधियों के निर्यात और एक्सपोर्ट संबंधी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 22 जुलाई को सायं 4.30 बजे से एमएसएमई कार्यालय पोलोग्राउंड पर किया गया है।
आयुष निर्माता संघ के अध्यक्ष राजेश सेठिया, ऋषभ पाटनी एवं आशीष दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी डीजीएफटी जी.के. मिश्रा, चेप्टर हेड श्रीमती रिशु मिश्रा, ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक सुरेश सोनी, एमएसएमई के सहायक निर्देशक गौरव गोयल, एक्सपोर्ट विशेषज्ञ अनुराग तथा सिडबी इन्दौर के एजीएम अमित सेठी इस कार्यशाला में आयुर्वेदिक औषधियों को विदेशों में विक्रय एवं निर्यात के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शहर के आयुर्वेद औषधि निर्माताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

Share This Article