Contents
- Indore News in Hindi-1
- Indore News in Hindi-2
- बेटी की स्कूल फीस का दबाव, पिता ने की आत्महत्या
- Indore News in Hindi-3
- पत्नी ने पति को चाकू मारा, नहीं दिला रहा था नया मोबाइल
- Indore News in Hindi-4
- छ: माह से फरार पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
- Indore News in Hindi-5
- नशेड़ी चौकीदार ने अपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
Indore News in Hindi-1
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने दिये मतपेटियों के भौतिक सत्यापन के निर्देश
इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिये जिलों में उपलब्ध समस्त प्रकार की मतपेटियों की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी जाए।
उन्होंने सभी कलेक्टर्स से कहा है कि जिले में अनुपयोगी (खराब) मतपेटी का भौतिक सत्यापन एस.डी.एस. स्तर के अधिकारी से कराया जाए। अनुपयोगी (खराब) पायी गयी मतपेटियों में से कितनी मतपेटियों को निर्वाचन में उपयोग योग्य बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी संभागायुक्त कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
Indore News in Hindi-2
बेटी की स्कूल फीस का दबाव, पिता ने की आत्महत्या
इन्दौर। स्कूल वालों द्वारा फीस को लेकर पेरेंट्स पर दबाव बनाये जाने के चलते गरीब पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है , जहां अमित नामक व्यक्ति को जहर खाने के चलते अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमित मजदूरी करता था।
उसकी बच्ची ने इस साल निजी स्कूल में पढ़ाई की, जिसकी सालभर की फीस अमित नहीं भर पाया था। फीस को लेकर स्कूल वाले उस पर दबाव बनाने लगे स्कूल वालों का कहना था कि अगर फीस नहीं भरी तो साल भर जो तुम्हारी बेटी ने तीसरी की पढ़ाई की उसे नहीं माना जाएगा बच्ची को केवल दूसरी पास ही माना जाएगा।
यही नहीं, उसे चौथी कक्षा में एडमिशन भी नहीं मिलेगा। इसी से त्रस्त होकर अमित ने सुबह जहर खा लिया। हालांकि पुलिस जांच जारी है और पूरी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।
Indore News in Hindi-3
पत्नी ने पति को चाकू मारा, नहीं दिला रहा था नया मोबाइल
इन्दौर। पति पत्नी के बीच नया मोबाइल दिलाने की बात पर हुए विवाद ने चाकूबाजी का रूप अख्तियार कर लिया और आश्चर्य की बात ये रही की पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। पत्नि को नया मोबाईल दिलाने के लिए पति द्वारा मना करना उसे इतना महंगा पड़ सकता है कि उसे पत्नी से चाकू खाना पड़ गया।
मामला राजेंद्र नगर थाने का है जहां फरियादी कपिल आहूजा निवासी विज्ञान नगर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को पत्नी शिल्पा नया मोबाइल दिलाने को लेकर विवाद कर रही थी। जब पति ने कहा कि वह उसे अभी नया मोबाइल नहीं दिला सकता तो पत्नी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
Indore News in Hindi-4
छ: माह से फरार पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर। क्राइम ब्राच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शासकीय भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वहां प्लाट काट मकान बनाकर बेचने और उनके जरिये धोखाधड़ी करने के आरोप में फरार आरोपी सिकंदर पिता तुकाराम हिरवे को तेजाजी नगर पुलिस के साथ मिलकर सिलिकॉन सिटी के पास से पकड़ा।
आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लाट का बेचते हुए यह धोखाधड़ी की थी जिसके खिलाफ तेजाजी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया था।
आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी थी मगर आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर 5 हजार के नाम की घोषणा की गई थी। आरोपी को तेजाजी नगर पुलिस के हवाले किया जाकर सघन पूछताछ की जा रहीं है।
Indore News in Hindi-5
नशेड़ी चौकीदार ने अपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
इन्दौर। चौकीदारी करने वाला एक आदतन शराबी, शराब के नशे में अपनी बेटी के साथ ही गलत हरकत करने लगा, तो पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला राजेंद्र नगर थाने का है जहां थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
शोर मचाने पर उसकी मां और अन्य लोग जाग गए। पुलिस ने बच्ची की रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गार्ड शराब पीने का आदी है और पूर्व में भी बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर चुका है।

