शासकीय संभागीय आईटीआई- इंदौर में आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए 13 दिसंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से केम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्पस में टाटा मोटर्स, साणंद, अहमदाबाद में NEEM ट्रेनिंग के लिए युवाओं का चयन करेगी। इस केम्पस में किसी भी दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण पुरुष आवेदक जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 350 स्थान उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 12100 रूपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।
Indore News – इंदौर आईटीआई में आज केंपस ड्राइव, बेरोजगार युवाओं के लिए 350 नौकरियां
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

